Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमलनाथ के बयान पर नहीं फाड़ा गया जयवर्धन सिंह का कुर्ता, फोटो 2 साल पुरानी

कमलनाथ के बयान पर नहीं फाड़ा गया जयवर्धन सिंह का कुर्ता, फोटो 2 साल पुरानी

बीते दिनों कमलनाथ का वीडियो सामने आया था जिसमें वो कहते दिख रहे थे ''दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो''

सिद्धार्थ सराठे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>जयवर्धन सिंह के फटे कुर्ते की फोटो हो रही वायरल</p></div>
i

जयवर्धन सिंह के फटे कुर्ते की फोटो हो रही वायरल

फोटो : Quint Hindi

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राघोगढ़ से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बेटे जयवर्धन सिंह की एक फोटो वायरल है. फोटो में उनका कुर्ता फटा दिख रहा है.

दावा : फोटो को हाल का बताकर ये दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही जयवर्धन सिंह का कुर्ता फाड़ दिया.

ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर काफी विवाद चल रहा है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ये दावा फेसबुक पर भी वायरल है. अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल फोटो का 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे से कोई संबंध नहीं है. ये फोटो साल 2021 की है, जब मध्यप्रदेश कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था. और पुलिस बल से हुई झड़प में जयवर्धन सिंह का कुर्ता फट गया था.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें जयवर्धन सिंह का 11 अगस्त 2021 का X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट मिला. इस पोस्ट में यही फोटो थी, जिसे हालिया चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जयवर्धन के ट्वीट में महंगाई का जिक्र था, हमने इससे अंदाजा लेकर 2021 में महंगाई को लेकर हुए प्रदर्शन से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च कीं.

अगस्त 2021 की मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये बताया गया है कि यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान जयवर्धन सिंह का कुर्ता फट गया था.

जयवर्धन के ट्वीट का दिग्विजय सिंह ने जवाब देते हुए उन्हें शाबाशी भी दी थी. इस ट्वीट से भी स्पष्ट हो रहा है कि महंगाई के खिलाफ हुए यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में जयवर्धन का कुर्ता फटा था.

मध्यप्रदेश में टिकट बंटवारे पर विवाद : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. ये लिस्ट जारी होने के बाद से ही लगातार प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के अंदर ही विरोध की आवाजें उठने लगी हैं.

कमलनाथ का कपड़े फाड़ने वाला बयान: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल है. इसमें कार्यकर्ताओं से घिरे हुए कमलनाथ कहते दिख रहे हैं '' आप लोग जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो.'' ये वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक पहुंचकर अपने नेता के लिए टिकट की मांग कर रहे थे.

हालांकि, 17 अक्टूबर को जब दिग्विजय और कमलनाथ एक मंच पर सामने आए और इसी बयान का जिक्र हुआ तो साफ हो गया कि दोनों के बीच कम से कम जाहिर तौर पर तो कोई मनमुटाव नहीं है. भोपाल के रविंद्र भवन में कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी वचन पत्र (मेनिफेस्टो) लॉन्च किया. इस दौरान कमलनाथ ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया.

कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा ''आपने सबसे पहले दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने को लेकर प्रश्न पूछा था. तो मैंने आपको जवाब में कहा था कि अगर आपकी बात न मानें तो आप भी उनके (दिग्विजय सिंह) के कपड़े फाड़ो''

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने मंच पर कमलनाथ को टोकते हुए कहा ''एक मिनट एक मिनट, फॉर्म ए और बी पर दस्तखत किसके होते हैं ? पीसीसी प्रेसिडेंट के..तो कपड़े किसके फटने चाहिए ?''

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर जयवर्धन सिंह की 2 साल पुरानी फोटो मध्यप्रदेश में हो रहे हालिया चुनाव से जोड़कर गलत दावे से वायरल है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT