advertisement
दावा : सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में पैदल नदी पार करती एक महिला का वीडियो वायरल है. वीडियो को कई तरह के चमत्कार से जुड़े दावों से शेयर किया जा रहा है. दावा है कि इसमें दिख रही वृद्ध महिला पानी पर चल रही हैं.
दावे के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है -
आज एक ऐसा चमत्कार हुआ जबलपुर के तिलवारा घाट आंखों से यकीन नहीं हो रहा हैएक बूढ़ी मां नर्मदा जी के बीचो-बीच ऐसे चल रही है जैसे कि मानो रोड पर चल रही है नर्मदा जी बूढ़ी मां पहली डूपकी में गीली हो जाती है दूसरी दुखी में सुखी हो जाती हैंजय नर्मदा माई
क्या ये दावे सच हैं ? : नहीं, वायरल वीडियो में महिला नदी पार करती दिख रही हैं, लेकिन ये कोई चमत्कारिक शक्ति नहीं. दरअसल, वीडियो जिस घाट का है, वहां पानी जमीन की सतह से ज्यादा ऊपर नहीं था. लिहाजा महिला ने ठीक उसी तरह पैदल चलकर नदी पार कर ली, जैसा कि कोई आम शख्स करता.
वीडियो में दिख रही महिला ने खुद पुष्टि की है कि पानी ज्यादा गहरा नहीं था.
मध्यप्रदेश पुलिस ने महिला को लेकर किए जा रहे चमत्कार से जुड़े दावों को बेबुनियाद बताया है.
पुलिस के मुताबिक चमत्कार से जुड़े दावों के चलते बड़ी संख्या में लोग महिला को देखने आने लगे थे, जिसके चलते महिला को दिक्कत हो रही थी. पुलिस ने महिला को उनके घर पहुंचा दिया है.
वीडियो में दिख रही महिला पिछले 1 साल से अपने घर से लापता थीं.
कहां का है वीडियो और ये महिला कौन है? : वायरल हो रहा वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित ग्वारी नर्मदा घाट का है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम ज्योति बाई रघुवंशी है. खुद महिला ने सामने आकर स्पष्ट किया है कि जब पानी ज्यादा गहरा नहीं होता तब ही वो नदी पार कर पाती हैं.
नदी में चलती ज्योति बाई के दूसरे एंगल से शूट किए गए वीडियो भी हमने देखे. इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि महिला जहां हैं वहां से किनारा बिल्कुल नजदीक है और पानी गहरा नहीं है.
महिला के पास चमत्कारिक शक्तियों के दावों के तूल पकड़ने के बाद जबलपुर पुलिस ने महिला को वापस उनके घर भेज दिया. जबलपुर शहर के पुलिस अधीक्षक (SP) तुषार सिंह ने बताया कि वीडियो को लेकर किए जा रहे चमत्कार से जुड़े दावों में कोई सच्चाई नहीं है.
जबलपुर के स्थानीय पत्रकार शिव चौबे ने क्विंट हिंदी से पुष्टि की कि ''मामले में किए जा रहे चमत्कार से जुड़े दावे गलत हैं. महिला जहां चल रही थीं वहां पानी गहरा नहीं था. पुलिस ने महिला को उनके नर्मदापुरम स्थित घर पर भेज दिया है.''
घर से लापता थीं ज्योति बाई : मामले में मई 2022 को पिपरिया में दर्ज कराई गई एक गुमशुदगी की रिपोर्ट भी सामने आई है. इस रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि ज्योति बाई पिछले एक साल से अपने घर से लापता थीं. जैसा कि सुप्रीटेंडेंट तुषार सिंह ने भी अपने बयान में कहा है कि ''ज्योति बाई घर के सदस्यों को बिना बताए नर्मदा परिक्रमा करने चली गई थीं.''
क्या होती है नर्मदा परिक्रमा ? : उन इलाकों में प्रचलित एक धार्मिक परंपरा, जहां से नर्मदा नदी होकर गुजरती है. इसके तहत श्रद्धालु हर उस इलाके से गुजरते हैं जहां से नर्मदा नदी गुजरती है.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सरासर गलत है कि वीडियो में दिख रही महिला पानी पर चल रही है.
(इनपुट - शिव चौबे)
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)