Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नर्मदा नदी में पानी पर चली महिला? पुलिस ने और खुद महिला ने पूरा सच बताया

नर्मदा नदी में पानी पर चली महिला? पुलिस ने और खुद महिला ने पूरा सच बताया

वीडियो को चमत्कार बताते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रही महिला पानी पर चल सकती है

सिद्धार्थ सराठे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा है कि वीडियो में दिख रही महिला पानी पर चल रही है</p></div>
i

दावा है कि वीडियो में दिख रही महिला पानी पर चल रही है

फोटो : Altered by Quint 

advertisement

दावा : सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में पैदल नदी पार करती एक महिला का वीडियो वायरल है. वीडियो को कई तरह के चमत्कार से जुड़े दावों से शेयर किया जा रहा है. दावा है कि इसमें दिख रही वृद्ध महिला पानी पर चल रही हैं.

दावे के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है -

आज एक ऐसा चमत्कार हुआ जबलपुर के तिलवारा घाट आंखों से यकीन नहीं हो रहा हैएक बूढ़ी मां नर्मदा जी के बीचो-बीच ऐसे चल रही है जैसे कि मानो रोड पर चल रही है नर्मदा जी बूढ़ी मां पहली डूपकी में गीली हो जाती है दूसरी दुखी में सुखी हो जाती हैंजय नर्मदा माई 

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकक

कई पोस्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि महिला जहां चल रही है वहां पानी कई फुट गहरा है. दावा करते पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

क्या ये दावे सच हैं ? : नहीं, वायरल वीडियो में महिला नदी पार करती दिख रही हैं, लेकिन ये कोई चमत्कारिक शक्ति नहीं. दरअसल, वीडियो जिस घाट का है, वहां पानी जमीन की सतह से ज्यादा ऊपर नहीं था. लिहाजा महिला ने ठीक उसी तरह पैदल चलकर नदी पार कर ली, जैसा कि कोई आम शख्स करता.

  • वीडियो में दिख रही महिला ने खुद पुष्टि की है कि पानी ज्यादा गहरा नहीं था.

  • मध्यप्रदेश पुलिस ने महिला को लेकर किए जा रहे चमत्कार से जुड़े दावों को बेबुनियाद बताया है.

  • पुलिस के मुताबिक चमत्कार से जुड़े दावों के चलते बड़ी संख्या में लोग महिला को देखने आने लगे थे, जिसके चलते महिला को दिक्कत हो रही थी. पुलिस ने महिला को उनके घर पहुंचा दिया है.

  • वीडियो में दिख रही महिला पिछले 1 साल से अपने घर से लापता थीं.

कहां का है वीडियो और ये महिला कौन है? : वायरल हो रहा वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित ग्वारी नर्मदा घाट का है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम ज्योति बाई रघुवंशी है. खुद महिला ने सामने आकर स्पष्ट किया है कि जब पानी ज्यादा गहरा नहीं होता तब ही वो नदी पार कर पाती हैं.

नदी में चलती ज्योति बाई के दूसरे एंगल से शूट किए गए वीडियो भी हमने देखे. इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि महिला जहां हैं वहां से किनारा बिल्कुल नजदीक है और पानी गहरा नहीं है.

महिला जहां चल रही थीं वो पानी गहरा नहीं था

फोटो : Altered by Quint Hindi 

महिला के पास चमत्कारिक शक्तियों के दावों के तूल पकड़ने के बाद जबलपुर पुलिस ने महिला को वापस उनके घर भेज दिया. जबलपुर शहर के पुलिस अधीक्षक (SP) तुषार सिंह ने बताया कि वीडियो को लेकर किए जा रहे चमत्कार से जुड़े दावों में कोई सच्चाई नहीं है.

ज्योति बाई रघुवंशी 52 वर्ष की एक महिला हैं जो कि नर्मदापुरम के पिपरिया की रहने वाली हैं. इनके पास कोई चमत्कारिक शक्तियां नहीं हैं, वो एक आम महिला हैं. पूछताछ में भी महिला ने यही बताया कि उनका अब तक का जीवन साधारण रहा है और वो साधारण महिला हैं. पति की मृत्यु के बाद महिला के बड़े बेटे का विवाह हुआ है. महिला की इच्छा थी कि वो नर्मदा नदी की परिक्रमा करें. इसके बाद महिला परिक्रमा के लिए निकलीं. इस दौरान कथित रूप से किसी ने वीडियो बना लिया और दावे किए जाने लगे.
तुषार सिंह, पुलिस अधीक्षक (सिटी), जबलपुर मध्यप्रदेश

जबलपुर के स्थानीय पत्रकार शिव चौबे ने क्विंट हिंदी से पुष्टि की कि ''मामले में किए जा रहे चमत्कार से जुड़े दावे गलत हैं. महिला जहां चल रही थीं वहां पानी गहरा नहीं था. पुलिस ने महिला को उनके नर्मदापुरम स्थित घर पर भेज दिया है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घर से लापता थीं ज्योति बाई : मामले में मई 2022 को पिपरिया में दर्ज कराई गई एक गुमशुदगी की रिपोर्ट भी सामने आई है. इस रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि ज्योति बाई पिछले एक साल से अपने घर से लापता थीं. जैसा कि सुप्रीटेंडेंट तुषार सिंह ने भी अपने बयान में कहा है कि ''ज्योति बाई घर के सदस्यों को बिना बताए नर्मदा परिक्रमा करने चली गई थीं.''

2022 में दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट

फोटो : Accessed by Quint Hindi

क्या होती है नर्मदा परिक्रमा ? : उन इलाकों में प्रचलित एक धार्मिक परंपरा, जहां से नर्मदा नदी होकर गुजरती है. इसके तहत श्रद्धालु हर उस इलाके से गुजरते हैं जहां से नर्मदा नदी गुजरती है.

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सरासर गलत है कि वीडियो में दिख रही महिला पानी पर चल रही है.

(इनपुट - शिव चौबे)

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT