advertisement
CNN के चीफ नेशनल कोरेस्पोंडेंट जॉन किंग की एक क्लिप वायरल हो गई है, जिसमें पॉर्नोग्राफी वेबसाइट पॉर्नहब का लोगो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा दिखाते एक मैप पर देखा जा सकता है.
किंग को जॉर्जिया में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच वोटों के अंतर पर बात करते हुए देखा जा सकता है.
हालांकि, हमने पाया कि वीडियो को एडिट कर पॉर्नोग्राफी वेबसाइट का लोगो लगाया गया है.
एक बहुत ही वायरल ट्वीट का कैप्शन था, "CNN ने पॉर्नहब खोल रखा था." इस ट्वीट पर खबर लिखे जाने तक 70,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके थे. कई सोशल मीडिया यूजर ने इसी कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया.
वीडियो क्लिप इसी कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी काफी शेयर की गई.
हमने वीडियो को धीमे किया और हर फ्रेम को देखा. हमने पाया कि वेबसाइट का लोगो एक जगह ठहरा हुआ नहीं है और इधर-उधर हो रहा है. कम से कम दो फ्रेम में लोगो स्क्रीन के पीछे और स्क्रीन के फ्रेम पर चला जाता है. इसे नीचे देखा जा सकता है.
चुनाव के आंकड़े देखकर पता चलता है कि फुटेज 6 नवंबर की है क्योंकि उसी दिन बाइडेन और ट्रंप के बीच जॉर्जिया में वोटों का अंतर घटा था.
हमने असली फुटेज ऑनलाइन देखी और उसकी वायरल क्लिप के साथ तुलना की. हमने पाया कि लोगो एडिट करके जोड़ा गया था.
ये साफ है कि CNN की वीडियो को एडिट कर उसमें पॉर्नोग्राफी वेबसाइट का लोगो जोड़ कर वायरल किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)