Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हनुमान चालीसा विवाद के बीच सामने आया सांसद नवनीत राणा का फर्जी ट्विटर अकाउंट

हनुमान चालीसा विवाद के बीच सामने आया सांसद नवनीत राणा का फर्जी ट्विटर अकाउंट

इस अकाउंट का पहले 'Pratima_Paandey' यूजरनेम था और इसे फरवरी 2021 में बनाया गया था.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस अकाउंट का पहले 'Pratima_Paandey' यूजरनेम था और इसे फरवरी 2021 में बनाया गया था</p></div>
i

इस अकाउंट का पहले 'Pratima_Paandey' यूजरनेम था और इसे फरवरी 2021 में बनाया गया था

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

लोकसभा सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल में ही कहा था कि वो मुंबई में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का जाप करेंगे. इसी दौरान ट्विटर पर '@kaur_navneet__' यूजरनेम वाले अकाउंट से हाल के घटनाक्रम से जुड़े पोस्ट शेयर किए गए.

ये अकाउंट फरवरी 2021 में बनाया गया था. अकाउंट से सक्रिय रूप से राणा दंपति से जुड़े पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. साथ ही, हिंदुत्व समर्थक अकाउंट से भी पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं.

अकाउंट से किस तरह के पोस्ट पहले शेयर किए गए हैं?

अकाउंट की ट्विटर टाइमलाइन खंगालने पर, हमने पाया कि यूजर ने हनुमान चालीसा विवाद से जुड़े कई पोस्ट किए हैं. इनमें से कुछ पोस्ट यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस अकाउंट से 25 फरवरी को एक ट्वीट कर कहा गया था कि हिंदुओं को उन ब्रांड्स का बहिष्कार करना चाहिए जिनका विज्ञापन शाहरुख खान और करीना खान करते हैं. साथ ही, इस अकाउंट से उन ट्वीट को भी रिट्वीट किया गया जो दूसरे अकाउंट से किए गए थे और सांप्रदायिक थे.

अकाउंट से उन ब्रांड का बहिष्कार करने के लिए ट्वीट किया गया जिनका विज्ञापन खान एक्टर्स करते हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

अकाउंट से पंजाब की पूर्व कांग्रेस सरकार को टारगेट करते हुए और दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करने से जुड़े ट्वीट भी किए गए.

(दोनों ट्वीट देखने के लिए दाएं स्वाइप करें)

अकाउंट से केंद्र सरकार के सपोर्ट में कई ट्वीट किए गए हैं.

इस अकाउंट से पीएम मोदी की प्रशंसा में कई ट्वीट किए गए हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दो घंटे के अंदर किए गए अलग-अलग ट्वीट में यूजरनेम अलग-अलग

अकाउंट की जांच करने पर, हमें 20 अप्रैल के 2 ट्वीट मिले, जिनमें एक ही अकाउंट के लिए दो अलग-अलग यूजरनेम दिखाई दे रहे थे.

शाम को 4:17 के ट्वीट पर यूजरनेम 'kaur_navneet__' दिख रहा था, जैसा कि आप नीचे देख भी सकते हैं.

ट्वीट में हाल का यूजरनेम दिख रहा है.

(सोर्स: ट्विटर/Altered by The Quiint)

वहीं जो ट्वीट 2 बजकर 20 मिनट में किया गया था, उसमें दूसरा हैंडल दिख रहा है, जिसमें 'Pratima_Paandey' लिखा देखा जा सकता है.

कुछ समय के अंतराल में किए गए ट्वीट में दिख रहे हैं अलग-अलग यूजरनेम

(सोर्स: ट्विटर/Altered by The Quint)

इसके बाद, हमने '@kaur_navneet__' की यूनीक यूजर आईडी चेक की, जो 1362332802646089731 थी.

हमने WayBack Machine का इस्तेमाल कर, 'Pratima_Paandey' से जुड़े आर्काइव देखे. हमें अकाउंट से किए गए ट्वीट्स के 270 रिकॉर्ड मिले.

इस अकाउंट के आर्काइव से जुड़े यूनीक ट्विटर आईडी की जांच करने पर हमने पाया कि ये राणा के नाम से बनाए गए अकाउंट से मेल खाता है.

यूजर का यूनीक न्यूमेरिक कोड दोनों हैंडल के लिए एक ही है

(फोटो: Wayback Machine/Altered by The Quint)

हालांकि, यूजरनेम पर क्लिक करते ही एक मैसेज दिखता है, जिसमें लिखा है कि ये अकाउंट मौजूद नहीं है. लेकिन, Pratima Paandey के अकाउंट से किए गए ट्वीट सर्च करने पर हमें इस फेक अकाउंट के ट्वीट दिखाई दिए.

Pratima Paandey के अकाउंट से किए गए ट्वीट सर्च करने पर हमें राणा के नाम से बने फेक अकाउंट के ट्वीट दिखे

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमें 2021 का एक पुराना ट्वीट भी मिला, जिसमें यूजर के लिखने के तरीके से ऐसा लग रहा है कि वो पुरुष है.

वाक्य संरचना के आधार पर यूजर खुद को पुरुष बता रहा है

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

मतलब साफ है कि 'kaur_navneet__' यूजरनेम वाला ट्विटर अकाउंट नवनीत राणा का नहीं है, बल्कि उनके नाम से बना एक फेक अकाउंट है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT