Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता ने नहीं कहा- 42 सीटें जीतने पर हिंदुओं को रुला दूंगी

ममता ने नहीं कहा- 42 सीटें जीतने पर हिंदुओं को रुला दूंगी

एक साल पुरानी अखबार की क्लिप को एडिट कर गलत नैरेटिव सेट करने के लिए शेयर किया जा रहा है

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
वायरल क्लिप में ममता बनर्जी का बताया जा रहा एक कथित हिंदू विरोधी बयान दिख रहा है
i
वायरल क्लिप में ममता बनर्जी का बताया जा रहा एक कथित हिंदू विरोधी बयान दिख रहा है
फोटो : Altered by Quint

advertisement

बंगाली भाषा के अखबार Bartaman की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्लिप में ममता बनर्जी का बताया जा रहा एक कथित हिंदू विरोधी बयान दिख रहा है.  यही फोटो साल 2019 में भी शेयर की गई थी. अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच इसे दोबारा शेयर किया जा रहा है.

हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये क्लिप एडिटेड है. असली क्लिप में आर्टिकल 20 अप्रैल, 2019 को पब्लिश किया गया था. असली आर्टिकल की हेडलाइन वायरल क्लिप से बिल्कुल अलग है.

दावा

न्यूज पेपर की हेडलाइन में लिखा है - हमें 42 सीटें दीजिए, हम दिखाएंगे कि हिंदुओं को कैसे रुलाना है (हिंदी अनुवाद)

फोटो फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की जा रही है. द क्विंट वॉट्सएप फैक्ट चेकिंग टिपलाइन पर भी हमें ये मैसेज मिला.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसी दावे के अन्य फेसबुक पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं. ट्विटर पर यही क्लिप 2019 में भी शेयर हुई थी. 2 साल पुरानी पोस्ट का अर्काइव यहां और यहां देखा जा सकता है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें एक फेसबुक पोस्ट मिली. जिसमें इसी क्लिप में दूसरी हेडलाइन है. बांग्ला की इस हेडलाइन का हिंदी अनुवाद है - हमें 42 सीटें दीजिए और हम आपको दिखाएंगे दिल्ली को कैसे हिलाना है.

हेडलाइन के जरिए हमें Bartaman पत्रिका की वेबसाइट पर असली आर्टिकल मिला.

ऊपर - वायरल हो रही क्लिप की हेडलाइन, नीचे- असली खबर की हेडलाइनसोर्स : Altered by Quint

वायरल फोटो से बंगाली भाषा में लिखे (দিল্লী) को हटाकर Hindu (হিন্দু) जोड़ दिया गया. इसी तरह ''दिल्ली को हिलाने'' (কাঁপাতে) की जगह 'रुलाने' शब्द जोड़ दिया गया.

ममता बनर्जी ने ये बयान अप्रैल 2019 में टीएमसी कैंडिडेट अपूर्बा सरकार के लिए प्रचार करते वक्त दिया था.

मतलब साफ है कि 2019 की खबर की क्लिप को एडिट कर सोशल मीडिया पर ये गलत नैरेटिव सेट करने के लिए शेयर किया जा रहा है कि ममता बनर्जी ने हिंदू-विरोधी बयान दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT