Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक में हत्या का वीडियो, राजस्थान का बताकर झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

कर्नाटक में हत्या का वीडियो, राजस्थान का बताकर झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

ये वीडियो कर्नाटक का है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर अनवर शेख पर 4 लोग कुल्हाड़ी से हमला करते दिख रहे हैं.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो कर्नाटक का है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर अनवर शेख पर 4 लोग कुल्हाड़ी से हमला करते दिख रहे हैं.</p></div>
i

ये वीडियो कर्नाटक का है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर अनवर शेख पर 4 लोग कुल्हाड़ी से हमला करते दिख रहे हैं.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

एक वीडियो जिसमें 4 लोग एक शख्स पर कुल्हाड़ी से हमला करते हुए दिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि राजस्थान के टोंक में 4 मुस्लिमों ने एक हिंदू पर हमला किया.

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो कर्नाटक के हावेरी का है, जहां कुल्हाड़ी से कुछ लोगों ने अनवर शेख नाम के एक शख्स की हत्या कर दी थी. शेख कथित तौर पर गैंगस्टर था जिस पर रंगदारी और हत्या सहित कई आरोप थे.

दावा

क्रूर हमला दिखाता ये वीडियो सोशल मीडिया पर हिंदी और अंग्रेजी में एक जैसे दावे के साथ शेयर किया गया है. इसमें लिखा है: "4 मुसलमानों ने एक हिंदू पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला किया. यह वीडियो मालपुर, टोक, राजस्थान का है. जरा बर्बरता देखिए. इसे कहते हैं मुसलमानों द्वारा की गई लिंचिंग.''

(नोट: वीडियो में दिख रही क्रूर हिंसा की वजह से हमने वीडियो से जुड़े कोई भी लिंक अपनी स्टोरी में इस्तेमाल नहीं किया है.)

ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये वीडियो फेसबुक और टेलीग्राम पर भी शेयर हो रहा है.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया और हमें यही वीडियो मिला, जिसे 'Awake Goans' नाम के एक चैनल पर अपलोड किया गया था.

वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, वीडियो में हिस्ट्रीशीटर अनवर शेख की हत्या दिख रही है, जो कर्नाटक के हावेरी जिले में एक हमले में मारा गया था.

वीडियो के कैप्शन में इस हमले से जुड़ी जानकारी बताई गई है

(फोटो: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

इसके बाद, हमने अनवर शेख नाम को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सर्च करके देखा. हमें Times of India और Deccan Herald में इस घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट मिलीं.

Times of India पर पब्लिश 11 अगस्त की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया कि हमलावरों ने शेख पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसने हमला करने वालों में से एक को धमकी दी थी. उसने ये धमकी इसलिए दी थी, क्योंकि हमलावर प्रोटेक्शन मनी यानी रंगदारी नहीं दे रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना कर्नाटक के हावेरी जिले के सावनूर में हुई थी.

क्विंट ने हावेरी के एसपी हनुमंत राय से संपर्क किया जिन्होंने बताया कि हमलावरों और पीड़ित के बीच कुछ व्यक्तिगत दुश्मनी थी, और चारों हमलावरों को पकड़ लिया गया है.

वायरल दावे के बारे में पूछे जाने पर, एसपी ने कहा कि घटना में शामिल सभी लोग मुस्लिम समुदाय से ही थे. इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

मतलब साफ है कि कर्नाटक में व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से की गई हत्या का वीडियो, राजस्थान का बता 'हिंदू-मुस्लिम' के गलत सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT