Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल की आलोचना करने वाला ये शख्स Cong का वाराणसी कैंडिडेट नहीं है

राहुल की आलोचना करने वाला ये शख्स Cong का वाराणसी कैंडिडेट नहीं है

सोशल मीडिया पर वाराणसी के कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पर एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
अजय राय का फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है
i
अजय राय का फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है
(फोटो: Altered by The Quint )

advertisement

दावा

बीजेपी समर्थकों का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स कांग्रेस को वंशवादी राजनीति के लिए बुरा-भला कह रहा है. साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आलोचना करने के लिए नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है. इस शख्स को अजय राय कहा जा रहा है, जो वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. आइए जानते हैं सच क्या है?

यह शख्स ऐसे बोल रहा है जैसे वह कांग्रेस पार्टी का सदस्य हो. यह शख्स इसमें कोर कमेटी की बैठक की बात कर रहा है और कांग्रेस को अपनी पार्टी कह रहा है. इस वीडियो को फिल्म निर्माता अशोक पंडित समेत कई लोग अपने ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं. उनका कहना है कि वीडियो में कांग्रेस की आलोचना करने वाला यह शख्स वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय हैं. हालांकि अशोक पंडित ने अपने ट्विटर टाइमलाइन से ये ट्वीट अब डिलीट कर दिया है.

यह वीडियो फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है और इसमें कांग्रेस की आलोचना करने वाले शख्स को अजय राय कहा जा रहा है.

क्या यह शख्स सचमुच अजय राय है?

वीडियो में कांग्रेस और उसके वंशवाद की आलोचना करने वाला शख्स अजय राय नहीं है. यह भोपाल के बिजनेसमैन भूलचंदानी हैं. फेक न्यूज की पड़ताल करने वाली साइट Alt News ने दिखाया कि यह वीडियो दरअल 8 फरवरी को भूलचंदानी ने पोस्ट किया था. भूलचंदानी ने इस पर कैप्शन दिया था- "मेरे दुवारा नाटकीय रूपांतरण" . साफ है कि भूलचंदानी उस वीडियो में एक्टिंग कर रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन दोनों तस्वीरों से भी साफ हो जाता है दोनों के चेहरे-मोहरे में क्या अंतर है.

फोटो सौजन्य : ट्विटर 

पहले भी वीडियो हुआ था वायरल

यह वीडियो पहले भी यह कह कर वायरल किया जा रहा था देखिये दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नेता किस तरह कांग्रेस के बारे में सच बयान कर रहा है. इसके अलावा इसे एक आम कांग्रेस नेता की राय भी बताई जा रही है.

बहरहाल वाराणसी से राय की उम्मीदवारी के बाद यह फेक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर बड़े जोर-शोर से शेयर हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Apr 2019,06:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT