advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का मास्क पहने एक शख्स चलते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये गुजरात में हाल में हुई रैली का वीडियो है.
दिसंबर में 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इससे पहले कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दावे को शेयर किया है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो जनवरी 2020 का है. ये दिल्ली विधानसभा चुवाव प्रचार के दौरान शूट किया गया था. वीडियो में पीएम मोदी का मास्क पहने जो शख्स दिख रहा है उसका नाम आकाश सागर है. आकाश सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है.
वीडियो शेयर कर एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, ''गुजरात मे अरविंद केजरीवाल के सपोर्टर हसी नही रुक रही भाई''
दावे को लेकर की गई पोस्ट को चेक करने पर, हमें एक फेसबुक वीडियो मिला. इसमें एक पॉप-अप मैसेज था जिसमें वीडियो को ओरिजिनल सोर्स बताया गया था.
इस मैसेज में लिखा हुआ था, "Watch more original videos by Akash Sagar" (अनुवाद- आकाश सागर के और भी ओरिजिनल वीडियो देखें)
हमने आकाश सागर के सोशल मीडिया हैंडल चेक किए. ये दोनों हैंडल वेरिफाइड थे. हमने पाया कि ओरिजिनल वीडियो इंस्टाग्राम पर 26 जनवरी 2020 को पोस्ट किया गया था.
हमें इस घटना से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो 2020 का है, जिसे दिल्ली विदानसभा चुनाव के दौरान शूट किया गया था.
हमने आकाश सागर से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया आते ही कॉपी को अपडेट किया जाएगा.
मतलब साफ है, आम आदमी पार्टी की रैली में पीएम मोदी का मुखौटा पहने शख्स का ये वीडियो साल 2020 का है. जिसे गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)