advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कुछ लोगों के साथ डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो को गुजरात के मोरबी में पुल गिरने (Morbi Bridge Collapse) की घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
किसने शेयर किया वीडियो ? : ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए आरोप लगाया कि राहुल मोरबी में हुए हादसे को लेकर संवेदनशील नहीं हैं. ये दावा किया जा रहा है कि मोरबी में पुल गिरने के बाद राहुल ने इस तरह डांस किया.
कई यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया.
फिर सच क्या है ? : डांस करते राहुल गांधी का वायरल वीडियो गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के हादसे से पहले का है. पुल टूटने की घटना 30 अक्टूबर को तकरीबन शाम 6:30 बजे हुई, जबकि ये वीडियो 30 अक्टूबर की सुबह से ही इंटरनेट पर है.
हमने ये कैसे पता लगाया ? : गूगल के इनविड एक्सटेंशन की मदद से वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर रिवर्स सर्च करने से हमें ये कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में यही वीडियो मिला. ये वीडियो 30 अक्टूबर सुबह 8:42 बजे पोस्ट किया गया.
तेलंगाना कांग्रेस के ऑफिशियल फेसबुक पेज से भी ये वीडियो शेयर किया गया था. साथ ही वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों के साथ तेलंगाना के पारंपरिक डांस में हिस्सा लिया.
गुजरात के मोरबी में क्या हुआ ? : 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज पर बड़ा हादसा हुआ. केबल ब्रिज के अचानक टूट जाने से 141 लोगों की मौत हो गई है.
पुल गिरने पर क्या था राहुल का रिएक्शन ? : मोरबी में पुल गिरने की घटना के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वो घायलों की हर संभव मदद करें. इंडियन एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर हमें राहुल गांधी का वो बयान भी मिला, जिसमें वो रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कह रहे हैं कि इस मामले को (मोरबी पुल हादसे) को वो राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते.
पड़ताल का निष्कर्श : सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा ये नैरेटिव गलत है कि राहुल गांधी ने मोरबी में पुल गिरने के हादसे के बाद डांस किया. वीडियो हादसे से पहले का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)