Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 कचरे से भरी नदी की ये फोटो मुंबई की नहीं, फिलीपींस की है

कचरे से भरी नदी की ये फोटो मुंबई की नहीं, फिलीपींस की है

गुजरात की साबरमती की फोटो तो वास्तविक है, लेकिन कचरे वाली नदी की फोटो मुंबई की नहीं है.

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>कचरे वाली नदी की फोटो मुंबई की नहीं है.</p></div>
i

कचरे वाली नदी की फोटो मुंबई की नहीं है.

(फोटो:ltered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर दो फोटो का एक सेट शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये दो शहरों की कहानी है, एक अहमदाबाद और दूसरा मुंबई. एक शहर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के अंतर्गत आता है और दूसरा शहर शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार के अंदर आता है. एक तरफ साबरमती रिवरफ्रंट की फोटो साफ और अच्छी है, तो वही दूसरी ओर मुंबई शहर में मीठी नदी कचरे से भरी हुई है.

हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि साबरमती रिवरफ्रंट की फोटो 2013 की वास्तविक फोटो है. लेकिन, दूसरी फोटो जिसे मीठी नदी की फोटो बताया जा रहा है, वो वास्तव में 2008 की फिलीपींस के मनीला की फोटो है.

दावा

बीजेपी की प्रीति गांधी के साथ-साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन फोटो को शेयर किया है.

गांधी ने दावा किया है कि जहां गुजरात ने साबरमती रिवरफ्रंट पर 1,400 करोड़ रुपये खर्च किए, वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने मुंबई में मीठी नदी पर 1,000 करोड़ से ज्यादा खर्च किए.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसे कई पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

साबरमती रिवरफ्रंट की फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें 18 नवंबर 2013 को पब्लिश The Economic Times की एक फोटो स्टोरी मिली. जिसमें ओरिजिनल फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

दोनों फोटो का मिलान

(फोटो: Altered by The Quint)

इसके बाद, हमने उस फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया जिसे मुंबई की मीठी नदी का बताया जा रहा है.

हमें स्टॉक फोटो के प्लैटफॉर्म Shutterstock पर ये फोटो मिली. ये फोटो फिलीपींस के मनीला की है. इसे एंटोनियो वी ओक्विस ने साल 2008 में लिया था.

फोटो के कैप्शन में लिखा है, ''6 जनवरी, 2008 को मनीला, फिलीपींस में कचरे की एक नदी पानी के प्रवाह को रोकती है. फिलीपींस में गरीबी और कचरा निपटान प्रमुख मुद्दे हैं.''

हमें ये फोटो स्टॉक फोटोग्राफी कंपनी Alamy में भी मिली.

मनीला, फिलीपींस

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Alamy)

हमें BBC का एक आर्टिकल मिला जिसमें भी इस फोटो का इस्तेमाल किया गया था. इसका शीर्षक है "A simple online system that could end plastic pollution" यानी एक सरल ऑनलाइन सिस्टम जो प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म कर सकती है. आर्टिकल में इस फोटो के लिए Getty Images को क्रेडिट दिया गया है.

मनीला, फिलीपींस

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/BBC)

मतलब साफ है कि मनीला की पुरानी फोटो मुंबई की मीठी नदी बताकर गलत दावे से शेयर की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT