Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट्रोल की कीमत को लेकर मनोज तिवारी के नाम से गलत दावा हो रहा शेयर

पेट्रोल की कीमत को लेकर मनोज तिवारी के नाम से गलत दावा हो रहा शेयर

वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा टेक्स्ट ‘DainikKhaskar’ नाम के एक पैरोडी अकाउंट से शेयर किया गया था

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा टेक्स्ट ‘DainikKhaskar’ नाम के एक पैरोडी अकाउंट से शेयर किया गया था
i
वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा टेक्स्ट ‘DainikKhaskar’ नाम के एक पैरोडी अकाउंट से शेयर किया गया था
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा है कि अगर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार न होती तो पेट्रोल की कीमत 200 रुपये होती. एक पैरोडी अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है.

दावा

वायरल हो रही तस्वीर में ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा है, ''मोदी जी की सरकार नहीं होती तो पेट्रोल का दाम आज 200 रुपये होता : मनोज तिवारी, बीजेपी नेता''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई यूजर्स ने इस स्क्रीनशॉट को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

जैसा कि शेयर हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा है, हमें ऐसी कोई भी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये कहा गया हो कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पेट्रोल की कीमतों पर ऐसा कुछ बोला है.

यह जानने के लिए कि इस वायरल ट्वीट को किसने शेयर किया है, हमने ट्विटर पर ‘मोदी जी की सरकार नहीं होती तो पेट्रोल का दाम’ कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें 'Dainik Khaskar' नाम का एक अकाउंट मिला जिसका ट्विटर हैंडल '@DainikKhaskar' है. इस ट्वीट को इसी अकाउंट से शेयर किया गया था.

वायरल हो रहे ट्वीट और इस अकाउंट से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट दोनों का मिलान करेंगे तो आपको दोनों ही स्क्रीनशॉट पर एक ही समय और तारीख दिखेगी. इसके अलावा दोनों ही स्क्रीनशॉट में एक जैसा टेक्स्ट भी लिखा हुआ है.

बाईं ओर वायरल फोटो, दाईं ओर पैरोडी अकाउंट से शेयर ट्वीट(फोटो: Altered by The Quint)

'Dainik Khaskar' ट्विटर अकाउंट के बायो में लिखा है: “Welcome to the official page of Dainik Khaskar. 100% fake news. Parody. Tweets are for fun only. (sic)” यानी दैनिक खासकर के ऑफिशियल पेज में आपका स्वागत है. 100% फेक न्यूज. पैरोडी. सिर्फ आनंद लेने के लिए ट्वीट किए जाते हैं.

इस अकाउंट के बायो में लिखा है 100 % फेक(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

मतलब साफ है कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी के नाम पर किया गया ये ट्वीट फेक है. ट्वीट पर लिखी बात को मनोज तिवारी ने नहीं बोला है. इसे एक पैरोडी अकाउंट से शेयर किया गया था जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मनोज तिवारी का ट्वीट समझकर शेयर करना शुरू कर दिया. मनोज तिवारी को लेकर किया जाने वाला ये दावा गलत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT