Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COMEDK UGET एग्जाम देने वाले हजारों को हुआ कोरोना- उड़ी फेक न्यूज

COMEDK UGET एग्जाम देने वाले हजारों को हुआ कोरोना- उड़ी फेक न्यूज

जेईई-नीट परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग चल रही है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
न्यूज पब्लिकेशन 'न्यूज 18' के लोगो के साथ एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
i
न्यूज पब्लिकेशन 'न्यूज 18' के लोगो के साथ एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

न्यूज पब्लिकेशन 'न्यूज 18' का एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लिखा हुआ है कि मेडिकल कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलज कर्नाटक अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (COMEDK UGET) में बैठने वाले 5371 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जब कोरोना संकट के दौर में JEE-NEET एग्जाम कराए जाने को लेकर डिबेट हो रही है तभी ये वायरल हो रहा है.

हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फेक है और ये न्यूज 18 की वेबसाइट पर कभी पब्लिश ही नहीं हुआ.

दावा

वायरल हो रहे न्यूज 18 के आर्टिकल के स्क्रीनशॉट के मुताबिक ये आर्टिकल 20 अगस्त को पब्लिश हुआ है और इसमें लिखा है कि COMEDK UGET एग्जाम में शामिल होने वाले 5371 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं पर 8,456 छात्रों को क्वारंटीन किया गया है.

स्क्रीनशॉट में ये भी लिखा है कि छात्रों के परिवार वालों में भी 57 लोगों की मौत हुई है.

(Photo Courtesy: Twitter)

हमने देखा कि ट्विटर पर कई लोग इस आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. साथ में लोग लिख रहे हैं कि एग्जाम कराने की क्या जरूरत थी. पर्यावरण और जलवायु एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने ये फोटो शेयर की.

ट्वीट का आर्काइव वर्जन(Photo: Screenshot/Twitter)
ट्वीट का आर्काइव वर्जन(Photo: Screenshot/Twitter)
ट्वीट का आर्काइव वर्जन(Photo: Screenshot/Twitter)

कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी इसी स्क्रीनशॉट के आधार पर ये जानकारी ट्वीट कर दी.

ट्वीट का आर्काइव वर्जन(Photo: Screenshot/Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

हमने तमाम कीवर्ड से सर्च करने की कोशिश की लेकिन हमें न्यूज 18 या फिर किसी और पब्लिकेशन का भी कोई आर्टिकल नहीं मिला. हमें इस खबर को लेकर कोई भी भरोसेमंद पब्लिकेशन की रिपोर्ट नहीं मिली.

इसके बाद हमारी नजर इस स्क्रीनशॉट में की गई गलतियों पर पड़ी. आमतौर पर न्यूज वेबसाइट के आर्टिकल में इस तरह की गलतियां नहीं होती हैं.

व्याकरण के आधार पर इस हेडलाइन का कोई मतलब नहीं निकल रहा है. ‘With’ में W कैपिटल बिना किसी कारण के किया हुआ है. ‘qurantined’ में स्पेलिंग की गलती है. हेडलाइन के नीचे लिखे वाक्य का भी व्याकरण के आधार पर कोई मतलब नहीं बनता है.

वायरल स्क्रीनशॉट में गलतियां(Photo: Altered by The Quint)

इसके बाद हमें COMEDK UGET नेट से संबंधित न्यूज 18 पर छपी एक और खबर मिली जिसमें एग्जाम की आंसर की जारी होने की जानकारी थी. इसमें ठीक वही हीरो इमेज लगी हुई है, उसी दिन और ठीक उसी वक्त पब्लिश की गई है. साथ ही बाइलाइन भी वही है.

आर्टिकल का स्क्रीनशॉट(Photo: Screenshot/Altered by The Quint)

इससे साफ होता है कि न्यूज 18 के असली आर्टिकल का स्क्रीनशॉट लेकर इससे छेड़छाड़ की गई और ये दिखाने की कोशिश की गई कि ये न्यूज 18 की खबर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT