Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त को नहीं फहराया BJP का झंडा, गलत है दावा

शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त को नहीं फहराया BJP का झंडा, गलत है दावा

वायरल वीडियो 2018 का है, तब MP सीएम ने छतरपुर जिले के एक गांव में बीजेपी का झंडा फहराया था.

अभिषेक आनंद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो 2018 का है, तब MP सीएम ने छतरपुर जिले के एक गांव में बीजेपी का झंडा फहराया था.</p></div>
i

वायरल वीडियो 2018 का है, तब MP सीएम ने छतरपुर जिले के एक गांव में बीजेपी का झंडा फहराया था.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झंडा फहराते और राष्ट्रगान गाते दिख रहे हैं. वीडियो को देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.

वीडियो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि बीजेपी नेता दूसरों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कह रहे हैं, लेकिन खुद पार्टी का झंडा फहराकर भारतीय झंडे का अपमान कर रहे हैं.

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो में एमपी सीएम बीजेपी का झंडा फहराते तो नजर आ रहे हैं, लेकिन ये वीडियो हाल का नहीं है. ये वीडियो साल 2018 का है और 'पंचायत चलो अभियान' के दौरान का है.

वायरल वीडियो एमपी के छतरपुर जिले के खजवा गांव का है. तब इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) ने इस वीडियो का तीखी आलोचना की थी और सीएम चौहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

दावा

दावा किया जा रहा है कि एमपी सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे के बजाय बीजेपी का झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया.

दावे में ये भी लिखा जा रहा है कि बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. वो लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनने के लिए कह रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के लोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ऐसी कई पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें 17 मई 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.

वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये वीडियो छतरपुर जिले के राज नगर में 'पंचायत चलो अभियान' के एक कार्यक्रम के दौरान का है.

यहां से क्लू लेकर, हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें Patrika पर 16 मई 2018 को पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम चौहान ने 14 मई को खजवा गांव में 'पंचायत चलो अभियान' में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बीजेपी का झंडा फहराया था. स्टोरी में ये भी बताया गया था कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी.

हमें कई पत्रकारों और रिटायर्ड अधिकारियों के साल 2018 के पुराने ट्वीट भी मिले, जिनमें इस घटना का जिक्र है.

मतलब साफ है, शिवराज सिंह चौहान का 4 साल पुराना वीडियो देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT