advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करता एक हेलीकॉप्टर दिख रहा है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि खलघाट धामनोद और इंदौर (Indore) के बीच बना कोरवा डैम टूट गया है जिससे भारी तबाही मची हुई है.
बता दें कि वीडियो को यूट्यूब पर छत्तीसगढ़ के धमतरी में बने गंगरेल डैम से आई बाढ़ का बताकर भी शेयर किया गया है. आर्काइव यहां देखें. जुलाई में गंगरेल डैम के 14 गेट खोलने की वजह से बाढ़ आई थी.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो कोरवा डैम का नहीं है और न ही छत्तीसगढ़ के गंगरेल डैम का. वीडियो आंध्र प्रदेश का है और नवंबर 2021 का है. तब एयरफोर्स ने नदी में फंसे 10 लोगों की जान बचाई थी.
वीडियो WhatsApp पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, ''खलघाट धामनोद इंदौर के बीच बना हुआ कोरवा डैम फूट गया है भगवान इस प्राकृतिक आपदा से सबको सुरक्षित रखे यह डैम धामनोद इंदौर के बीच गुजरी गांव में बना हुआ है''
वीडियो को ट्विटर (आर्काइव) पर भी इसी दावे से शेयर किया गया है.
क्विंट की वेबकूफ टीम जुलाई में भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुकी है. उस वक्त इस वीडियो को कई न्यूज चैनलों ने तेलंगाना में आई बाढ़ का बताकर शेयर किया था. हमारी पड़ताल में सामने आया था कि ये वीडियो नवंबर 2021 का है. तब इंडियन एयर फोर्स (IAF) के Mi-17 हेलिकॉप्टर से आंध्र प्रदेश में बाढ़ में फंसे 10 लोगों को बचाया था.
स्पष्ट है कि ये वीडियो हाल का नहीं है, क्योंकि ये 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने NDTV के यूट्यूब हैंडल पर भी अपलोड किया गया वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो मिला, जिसमें एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पानी में फंसी जेसीबी में बैठे लोगों को रेस्क्यू करता हुआ दिख रहा है. NDTV की 20 नवंबर को पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश में फंसे 10 लोगों को बचाया गया था.
हमें Kalinga TV पर 19 नवंबर 2021 की एक और रिपोर्ट मिली, जो इसी घटना पर थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि IAF Mi-17 हेलीकॉप्टर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में फंसे दस लोगों को निकाला गया था. स्टोरी में इंडियन एयरफोर्स के उस ट्वीट का भी इस्तेमाल किया गया था, जिसमें रेस्क्यू करते हेलीकॉप्टर का दूसरे एंगल से शूट किया गया वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
इंडियन एयरफोर्स के वीडियो और वायरल वीडियो के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है.
मतलब साफ है कि वीडियो आंध्र प्रदेश का है जिसे मध्य प्रदेश के इंदौर के पास बने डैम के टूटने से आई बाढ़ का बताकर शेयर किया जा रहा है.
एमपी में कारम नदी पर बने कोरवा डैम में दराई आई है. जिसके बाद 11 गांव खाली कराए गए हैं. इसके अलावा, ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है.
कोठिदा गांव के नजदीक भारूड़पुरा में 304 करोड़ की कारम मध्य सिंचाई परियोजना के तहत 100 करोड़ की लागत से डैम का निर्माण चल रहा है. इसके लिए मिट्टी बांध बनाकर पानी को रोका जा रहा था. निर्माणाधीन डैम से पानी के दबाव को कम करके बांध टूटने की संभावनाओं को कम किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)