Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP का कोरवा डैम न तो टूटा न ही बाढ़ आई, वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश का है

MP का कोरवा डैम न तो टूटा न ही बाढ़ आई, वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश का है

मध्य प्रदेश में निर्माणाधीन कोरवा डैम में दरारें आई हैं. 11 गांव खाली कराए गए हैं, लेकिन बाढ़ की कोई खबर नहीं है.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश का है, न कि एमपी का</p></div>
i

वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश का है, न कि एमपी का

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करता एक हेलीकॉप्टर दिख रहा है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि खलघाट धामनोद और इंदौर (Indore) के बीच बना कोरवा डैम टूट गया है जिससे भारी तबाही मची हुई है.

कोरवा डैम में रिसाव की खबरें हैं और डैम की दीवार के एक बड़े हिस्से के ढहने की भी खबरें हैं. आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना को कमान सौंपी गई है. लेकिन डैम टूटने से बाढ़ की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि वीडियो को यूट्यूब पर छत्तीसगढ़ के धमतरी में बने गंगरेल डैम से आई बाढ़ का बताकर भी शेयर किया गया है. आर्काइव यहां देखें. जुलाई में गंगरेल डैम के 14 गेट खोलने की वजह से बाढ़ आई थी.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो कोरवा डैम का नहीं है और न ही छत्तीसगढ़ के गंगरेल डैम का. वीडियो आंध्र प्रदेश का है और नवंबर 2021 का है. तब एयरफोर्स ने नदी में फंसे 10 लोगों की जान बचाई थी.

दावा

वीडियो WhatsApp पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, ''खलघाट धामनोद इंदौर के बीच बना हुआ कोरवा डैम फूट गया है भगवान इस प्राकृतिक आपदा से सबको सुरक्षित रखे यह डैम धामनोद इंदौर के बीच गुजरी गांव में बना हुआ है''

वीडियो को WhatsApp पर कई लोग शेयर कर रहे हैं

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/WhatsApp)

वीडियो को ट्विटर (आर्काइव) पर भी इसी दावे से शेयर किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

क्विंट की वेबकूफ टीम जुलाई में भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुकी है. उस वक्त इस वीडियो को कई न्यूज चैनलों ने तेलंगाना में आई बाढ़ का बताकर शेयर किया था. हमारी पड़ताल में सामने आया था कि ये वीडियो नवंबर 2021 का है. तब इंडियन एयर फोर्स (IAF) के Mi-17 हेलिकॉप्टर से आंध्र प्रदेश में बाढ़ में फंसे 10 लोगों को बचाया था.

बाएं वायरल वीडियो,दाएं 2021 का यूट्यूब वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

स्पष्ट है कि ये वीडियो हाल का नहीं है, क्योंकि ये 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

हमने NDTV के यूट्यूब हैंडल पर भी अपलोड किया गया वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो मिला, जिसमें एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पानी में फंसी जेसीबी में बैठे लोगों को रेस्क्यू करता हुआ दिख रहा है. NDTV की 20 नवंबर को पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश में फंसे 10 लोगों को बचाया गया था.

हमें Kalinga TV पर 19 नवंबर 2021 की एक और रिपोर्ट मिली, जो इसी घटना पर थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि IAF Mi-17 हेलीकॉप्टर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में फंसे दस लोगों को निकाला गया था. स्टोरी में इंडियन एयरफोर्स के उस ट्वीट का भी इस्तेमाल किया गया था, जिसमें रेस्क्यू करते हेलीकॉप्टर का दूसरे एंगल से शूट किया गया वीडियो इस्तेमाल किया गया था.

इंडियन एयरफोर्स के वीडियो और वायरल वीडियो के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं IAF वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

मतलब साफ है कि वीडियो आंध्र प्रदेश का है जिसे मध्य प्रदेश के इंदौर के पास बने डैम के टूटने से आई बाढ़ का बताकर शेयर किया जा रहा है.

कोरवा डैम में दरार से खाली कराए गए कई गांव

एमपी में कारम नदी पर बने कोरवा डैम में दराई आई है. जिसके बाद 11 गांव खाली कराए गए हैं. इसके अलावा, ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है.

कोठिदा गांव के नजदीक भारूड़पुरा में 304 करोड़ की कारम मध्य सिंचाई परियोजना के तहत 100 करोड़ की लागत से डैम का निर्माण चल रहा है. इसके लिए मिट्टी बांध बनाकर पानी को रोका जा रहा था. निर्माणाधीन डैम से पानी के दबाव को कम करके बांध टूटने की संभावनाओं को कम किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT