advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पीटती भीड़ दिख रही है.
क्या है दावा?: वीडियो को 'लव जिहाद' एंगल से शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती पर चाकू से हमला कर दिया. फिर भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
सच क्या है?: वीडियो में दिख रही घटना एमपी के सिवनी की है, लेकिन इसके साथ शेयर हो रहा दावा गलत है.
पुलिस के मुताबिक, मामले में कोई 'लव जिहाद' एंगल नहीं है.
चाकू मारने वाला युवक मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू था. इसके अलावा, पीड़िता मुस्लिम समुदाय से थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल दावे में घटना सिवनी की बताई जा रही है, इसलिए हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया.
हमें Dainik Bhaskar पर 19 जून 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, सुशील यादव नाम के एक युवक ने सिवनी के एलआईवी चौक में एक लड़की पर चाकू से हमला किया था, जिसमें लड़की के हाथ और गले पर चोटें आई थीं.
आर्टिकल में ये भी बताया गया है कि वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीट दिया.
स्टोरी में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज चल रहा है. वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
हमें इस घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स Amar Ujala और Nai Dunia जैसी कई न्यूज वेबसाइट पर मिली.
पुलिस का क्या है कहना?: हमने सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव से भी बात की. उन्होंने बताया कि 'लव जिहाद' का दावा झूठा है.
निष्कर्ष: साफ है कि सिवनी में युवती पर चाकू से हमला करने वाले शख्स का वीडियो झूठे 'लव जिहाद' एंगल से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)