advertisement
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें धोनी बौद्ध भिक्षु के लिबास में दिख रहे हैं. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि धोनी ने बौद्ध धर्म अपना लिया है. हालांकि वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि एमएस धोनी का ये लुक वीवो आईपीएल की एक ऐड सीरीज का हिस्सा है. फोटो को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है.
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज है - विश्वकप विजेता, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जी ने बुद्ध धम्म दीक्षा ली व बुद्ध धर्म अपनाया , बुद्धाय शरणं गच्छामी अंतर्राष्ट्रीय बौध्दिष्ठ भीम सेना की ओर से हार्दिक मंगलकामनाएं.
गूगल पर (Dhoni Buddha look) कीवर्ड सर्च करने से हमें बिजनेस टुडे की वेबसाइट पर 14 मार्च, 2021 की रिपोर्ट में यही फोटो मिली. रिपोर्ट से पता चलता है कि धोनी का ये लुक स्टार स्पोर्ट्स की IPL ऐड सीरीज का हिस्सा है.
धोनी के करीबी दोस्त और बिजनेस मैनेजर अरुण पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने द क्विंट से बातचीत में कहा-
स्टार स्पोर्ट्स ने 14 मार्च को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विज्ञापन से जुड़ा 9 सेकंड का एक प्रोमो भी शेयर किया था. जिसमें धोनी ये कह रहे हैं, “क्या है इस अवतार के पीछे का मंत्रा, जल्द ही पता चलेगा.”
इस प्रोमो के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने महेंद्र सिंह धोनी का एक और वीडियो पोस्ट किया. जिसमें धोनी मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा को लालची बता रहे हैं. इस वीडियो में मास्टर धोनी बच्चों से कहते हैं कि, “आज का टॉपिक है लालच. ये कहानी है हिटमैन रोहित की.
धोनी बच्चों से कहते हैं कि एक बार शेर के मुंह पर खून लग गया. 5 बार जीतने के बाद भी उसका पेट नहीं भरा. Vivo IPL में इंडिया का नया मंत्र है. अगर लालच से जीतने की भूख बढ़ती है तो लालच कूल है.”
क्विंट हिंदी पर भी आईपीएल की इस ऐड सीरीज को लेकर रिपोर्ट है. जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि कैप्टन कूल इस बार अपने नए अवतार के साथ आईपीएल के ऐड में दिख रहे हैं.
मतलब साफ है कि आईपीएल ऐड सीरीज के विजुअल को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि धोनी ने बौद्ध धर्म अपना लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)