Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंदिर को कोविड अस्पताल में बदला गया, पर मुंबई से नहीं है तस्वीर

मंदिर को कोविड अस्पताल में बदला गया, पर मुंबई से नहीं है तस्वीर

वायरल फोटो वडोदरा के स्वामीनारायण मंदिर सभागृह में शुरू किए गए कोविड अस्पताल की हैं

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Updated:
i
null
null

advertisement

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मरीजों के लिए बिछाए गए कई सारे पलंग देखे जा सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि फोटो मुंबई के स्वामीनारायण मंदिर की है और इस मंदिर को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो महाराष्ट्र नहीं बल्कि गुजरात में वडोदरा के स्वामीनारायण मंदिर की है.

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - मुंबई के श्री स्वामीनारायण मंदिर को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है . वहां पर इलाज कराने वाले सभी बीमारों का खर्च भी मंदिर ही उठाएगा.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां देखें. लगातार फेक न्यूज फैलाने वाले ट्विटर हैंडल Pushpendra Kulshreshtra ने भी ये फोटो इसी दावे के साथ शेयर हुईं, अर्काइव यहां देखें.

कई अन्य यूजर इसी कैप्शन को कॉपी-पेस्ट कर ट्विटर पर फोटो शेयर कर रहे हैं. अर्काइव देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करें. फोटो फेसबुक पर भी वायरल है. Priyanka Gandhi नाम से बने एक फेन पेज से भी फोटो इसी दावे से शेयर की गई. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 3700 से ज्यादा रिएक्शन आ चुके हैं, अर्काइव यहां देखें.

पड़ताल में हमने क्या पाया

गूगल पर Temple Converted to Covid Hospital कीवर्ड सर्च करने से हमें Latestly वेबसाइट पर 17 अप्रैल 2021 का एक आर्टिकल मिला.  इसके मुताबिक गुजरात के वडोदरा मेें स्वामीनारायण मंदिर और एक मस्जिद को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है.

आर्टिकल में टीवी9 भारतवर्ष की एक वीडियो रिपोर्ट का लिंक भी दिया गया है. टीवी 9 की इस रिपोर्ट में कोविड अस्पताल में तब्दील किए गए वडोदरा के स्वामीनारायण मंदिर के विजुअल देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरल फोटो और टीवी 9 के वीडियो में दिखाए जा रहे विजुअल्स की हमने तुलना की. वायरल फोटो में पीछे लगे बोर्ड पर गुजराती में लिखा वही टेक्स्ट देखा जा सकता है, जो टीवी 9 के विजुअल में है. बैकग्राउंड में दिख रहे पर्दे का रंग भी एक ही है.

फोटो : Altered by Quint

वायरल फोटो को जूम करने पर पीछे दाईं तरफ एक मूर्ति भी दिख रही है. टीवी 9 के विजुअल में भी ये मूर्ति है.

दाईं तरफ - टीवी 9 की रिपोर्ट, बाईं तरफ- वायरल फोटोफोटो : Altered by Quint

मतलब साफ है कि दोनों विजुअल एक ही जगह के हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की 15 अप्रैल, 2021 की रिपोर्ट से भी ये पुष्टि होती है कि वडोदरा के स्वामीनारायण मंदिर ने 300 पलंग वाला एक अस्थाई अस्पताल शुरू किया है. शहर की सबसे बड़ी मस्जिद ने भी 152 पलंग वाले अस्पताल को शुरू करने की अनुमति प्रशासन से ली है.

स्वामीनारायण मंदिर के ज्ञान वत्सल स्वामी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में बताया कि मंदिर की तरफ से मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, वैंटीलेटर के साथ भोजन और कूलर की भी व्यवस्था की गई है.

ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट हमें नहीं मिली. जिससे पुष्टि होती हो कि मुंबई के किसी मंदिर को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया है. साफ है कि वडोदरा के स्वामीनारायण स्वामी मंदिर के सभागृह में बनाए गए अस्थाई अस्पताल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर मुंबई का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Apr 2021,03:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT