advertisement
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मरीजों के लिए बिछाए गए कई सारे पलंग देखे जा सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि फोटो मुंबई के स्वामीनारायण मंदिर की है और इस मंदिर को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है.
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो महाराष्ट्र नहीं बल्कि गुजरात में वडोदरा के स्वामीनारायण मंदिर की है.
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - मुंबई के श्री स्वामीनारायण मंदिर को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है . वहां पर इलाज कराने वाले सभी बीमारों का खर्च भी मंदिर ही उठाएगा.
कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां देखें. लगातार फेक न्यूज फैलाने वाले ट्विटर हैंडल Pushpendra Kulshreshtra ने भी ये फोटो इसी दावे के साथ शेयर हुईं, अर्काइव यहां देखें.
कई अन्य यूजर इसी कैप्शन को कॉपी-पेस्ट कर ट्विटर पर फोटो शेयर कर रहे हैं. अर्काइव देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करें. फोटो फेसबुक पर भी वायरल है. Priyanka Gandhi नाम से बने एक फेन पेज से भी फोटो इसी दावे से शेयर की गई. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 3700 से ज्यादा रिएक्शन आ चुके हैं, अर्काइव यहां देखें.
गूगल पर Temple Converted to Covid Hospital कीवर्ड सर्च करने से हमें Latestly वेबसाइट पर 17 अप्रैल 2021 का एक आर्टिकल मिला. इसके मुताबिक गुजरात के वडोदरा मेें स्वामीनारायण मंदिर और एक मस्जिद को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है.
आर्टिकल में टीवी9 भारतवर्ष की एक वीडियो रिपोर्ट का लिंक भी दिया गया है. टीवी 9 की इस रिपोर्ट में कोविड अस्पताल में तब्दील किए गए वडोदरा के स्वामीनारायण मंदिर के विजुअल देखे जा सकते हैं.
वायरल फोटो और टीवी 9 के वीडियो में दिखाए जा रहे विजुअल्स की हमने तुलना की. वायरल फोटो में पीछे लगे बोर्ड पर गुजराती में लिखा वही टेक्स्ट देखा जा सकता है, जो टीवी 9 के विजुअल में है. बैकग्राउंड में दिख रहे पर्दे का रंग भी एक ही है.
वायरल फोटो को जूम करने पर पीछे दाईं तरफ एक मूर्ति भी दिख रही है. टीवी 9 के विजुअल में भी ये मूर्ति है.
मतलब साफ है कि दोनों विजुअल एक ही जगह के हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की 15 अप्रैल, 2021 की रिपोर्ट से भी ये पुष्टि होती है कि वडोदरा के स्वामीनारायण मंदिर ने 300 पलंग वाला एक अस्थाई अस्पताल शुरू किया है. शहर की सबसे बड़ी मस्जिद ने भी 152 पलंग वाले अस्पताल को शुरू करने की अनुमति प्रशासन से ली है.
ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट हमें नहीं मिली. जिससे पुष्टि होती हो कि मुंबई के किसी मंदिर को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया है. साफ है कि वडोदरा के स्वामीनारायण स्वामी मंदिर के सभागृह में बनाए गए अस्थाई अस्पताल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर मुंबई का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)