Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते शख्स का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

बच्चे की बेरहमी से पिटाई करते शख्स का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

पाकिस्तान का पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया गया कि एक मुस्लिम पड़ोसी ने हिंदू बच्चे को पीटा.

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान का पुराना वीडियो झूठे दावे से शेयर किया गया कि एक मुस्लिम ने हिंदू बच्चे को पीटा</p></div>
i

पाकिस्तान का पुराना वीडियो झूठे दावे से शेयर किया गया कि एक मुस्लिम ने हिंदू बच्चे को पीटा

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक बच्चे को बेरहमी से पीटता दिख रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गलत सांप्रदायिक दावे से शेयर किया है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक हिंदू शख्स को बाहर किसी काम से बाहर जाना था, इसलिए उसने अपने बच्चे को मुस्लिम पड़ोसी के यहां छोड़ा. इसके बाद, मुस्लिम (Muslim) पड़ोसी बच्चे को पीटकर उससे 'अल्लाह पाक' कहलवा रहा है.

(नोट: वीडियो में हिंसा दिख रही है. इसलिए, वीडियो से जुड़े किसी भी लिंक का इस्तेमाल स्टोरी में नहीं किया गया है.)

स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सच क्या है?: वायरल वीडियो साल 2020 का है और पाकिस्तान के कराची का है.

  • वीडियो में एक पिता को उसके 8 साल के बेटे को पीटते देखा जा सकता है.

  • इस शख्स का नाम इस्माइल उल्द इब्राहिम है जिसे 6 जुलाई 2022 को कराची पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो के कई कीफ्रेम निकालकर, उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें घटना से जुड़ी कई रिपोर्ट मिलीं.

  • हमें पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ARY News पर 6 जुलाई 2022 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

  • इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के ओरंगी टाउन में इस्माइल नाम के एक शख्स ने अपने 8 साल के बच्चे को बेरहमी से इसलिए पीटा, क्योंकि उसने उसकी नींद खराब कर दी थी.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 3 जुलाई 2022 की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी 3 बच्चों का पिता है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Ary News)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मामले से जुड़ी 24 News HD पर पब्लिश एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे की मां ने इस घटना का वीडियो बनाया था और पुलिस के पास अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

शख्स को किया गया गिरफ्तार: ARY News और Geo TV की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची पुलिस ने 3 तीन से फरार आरोपी को 6 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था.

  • हमें कराची पुलिस का 6 जुलाई 2022 को किया गया एक ट्वीट भी मिला, जिसमें इब्राहिम की गिरफ्तारी के बारे में बताया गया था.

ट्वीट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

निष्कर्ष: बेटे की पिटाई करते एक पिता का पाकिस्तान का पुराना वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो जुलाई 2022 में भी गलत दावे से शेयर किया गया था. तब कई न्यूज आर्गनाइजेशन ने इसका सच बताया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT