Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019द्वारका के रहस्यमयी टनल की नहीं हैं वायरल हो रही ये तस्वीरें

द्वारका के रहस्यमयी टनल की नहीं हैं वायरल हो रही ये तस्वीरें

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि पहली फोटो एक आर्टवर्क की है और दूसरी फोटो मोंटेनेग्रो में स्थित टनल की

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
पहली फोटो एक आर्टवर्क की है और दूसरी फोटो मोंटेनेग्रो में स्थित टनल की 
i
पहली फोटो एक आर्टवर्क की है और दूसरी फोटो मोंटेनेग्रो में स्थित टनल की 
फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये द्वारका में स्थित एक रहस्यमयी टनल है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि पहली तस्वीर एक आर्टवर्क की है. वहीं दूसरी तस्वीर मोंटेनेग्रो में स्थित एक टनल की है.

दावा

दोनों तस्वीरों को द्वारका में स्थित एक रहस्यमयी टनल का बताकर शेयर किया जा रहा है. साथ में ये भी दावा किया गया है कि 1905 में इंग्लैंड के लेखक जॉन वुड ने भारत का दौरा करने के बाद द्वारका के रहस्य पर एक किताब लिखी थी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

पड़ताल में हमने क्या पाया

द्वारका के रहस्यमयी टनल की बताई जा रही दोनों तस्वीरों की हमने एक-एक कर पड़ताल की.

पहली तस्वीर

सोर्स : स्क्रीनशॉट /वायरल फोटो /फेसबुक

फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल Creative Station पर 15 फरवरी, 2013 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

वीडियो के कैप्शन और डिस्क्रिप्शन से पता चलता है कि ये फोटोशॉप से बनाया गया स्पीड आर्ट है. इसे Sergey Likhachev ने बनाया है. वीडियो में 2:29 मिनट गुजरने के बाद वही विजुअल आया, जो वायरल कोलाज की पहली तस्वीर है.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वीडियो के डिस्क्रिप्शन से क्लू लेकर हमने गूगल पर Lost City Speed Art कीवर्ड सर्च किया. फोटो स्टॉक वेबसाइट Pinterest पर भी हमें यही फोटो मिली. यहां दिए गए कैप्शन से पुष्टि होती है कि ये Creative Station द्वारा बनाया गया विजुअल है. कई अन्य फोटो शेयरिंग वेबसाइट्स पर तस्वीर इसी जानकारी के साथ उपलब्ध है.

साफ है कि ये फोटोशॉप से क्रिएट किए गए आर्टवर्क की तस्वीर है, न की द्वारका के किसी रहस्यमयी टनल की.

दूसरी तस्वीर

सोर्स : स्क्रीनशॉट /वायरल फोटो /फेसबुक

गूगल रिवर्स सर्च करने से हमें 17 मई, 2018 को पब्लिश हुए एक ट्रेवल ब्लॉग में यही तस्वीर मिली. इस ब्लॉग से पता चलता है कि ये तस्वीर मोंटेनेग्रो के एक शहर बुद्वा में स्थित टनल की है.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट

फोटो स्टॉक वेबसाइट Alamy पर भी इस टनल की तस्वीर है. यहां दी गई जानकारी से पुष्टि होती है कि ये मोंटेनेग्रो के बुद्वा में स्थित एक टनल है.

साफ है कि तस्वीर द्वारका नहीं मोंटेनेग्रो स्थित एक टनल की है. गुजरात के द्वारका से मोंटेनेग्रो के बुद्वा की दूरी 6,915 किलोमीटर है.

द्वारका के रहस्यमयी टनल पर किताब का दावा

फोटो के साथ शेयर किए गए मैसेज में दावा है कि जॉन वुड नाम के लेखक ने अपने निजी अनुभवों के आधार पर द्वारका के रहस्य को लेकर एक किताब ( unsolved and Dangerous mysteries in India ) लिखी. इंटरनेट पर किसी भी विश्वसनीय सोर्स पर हमें ऐसी जानकारी नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि इस नाम की कोई किताब लिखी गई है. जॉन वुड नाम के लेखक के बारे में सर्च करने पर पता चला कि इस नाम के एक अमेरिकी लेखक हैं.

जॉन वुड शिक्षा और लैंगिक समानता को लेकर काम करने वाली संस्था Room to Read के संस्थापक भी हैं. क्विंट की वेबकूफ टीम ने जॉन वुड को लेकर किए जा रहे इस दावे की पुष्टि के लिए मेल के जरिए उनसे संपर्क किया है. जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

साफ है कि द्वारका के रहस्यमयी टनल की बताई जा रही पहली तस्वीर एक आर्टवर्क है और दूसरी तस्वीर मोंटेनेग्रो की टनल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT