advertisement
हवाई जहाज के अंदर से दो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी वायरल हो रहे हैं.
एक वीडियो में एक महिला को हिंदू भजन गाते देखा जा सकता है. वीडियो में पीछे से वॉयसओवर में कहा जा रहा है कि महिला ने ये भजन एक शख्स के नमाज पढ़ने के जवाब में गाया.
एक दूसरे वीडियो में एक मुस्लिम शख्स को नमाज पढ़ते देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: दावा करने वालों ने लिखा, "एक मुस्लिम शख्स अपनी सीट पर बैठकर नमाज पढ़ रहा था और इस महिला को गुस्सा आ गया और उसने ऐसा करना शुरू कर दिया."
क्या ये सच है?: ये दोनों वीडियो अलग-अलग घटना के हैं.
हमें मालूम चला कि महिला वाला वीडियो 31 मार्च का है, और नमाज वाला वीडियो साल 2019 का है.
हमें क्या पता चला?: हमने दोनों वीडियो की अलग-अलग जांच की और हमें ये मालूम चला.
महिला का भजन वाला वीडियो: हमने वीडियो को कई अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स में बांटा, और गूगल और यैन्डेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें X यूजर Drunk Journalist का 31 मार्च का एक पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो था.
इस यूजर ने एक दूसरे पोस्ट के जवाब में बताया था कि वीडियो का 'नमाज' से कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने ये भी लिखा कि ये वीडियो पुराना है.
हमने अधिक जानकारी के लिए इंडिगो एयरलाइन्स से संपर्क किया है और उनका जवाब आने पर इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
शख्स के नमाज पढ़ने का वीडियो: इसी तरह, हमने इस वीडियो को भी अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स में बांटा और सभी पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें यूट्यूब और फेसबुक पर साल 2019 से दो पोस्ट मिले, जिसमें वायरल वीडियो शामिल था. इसमें दावा किया गया था कि इसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी फ्लाइट में नमाज पढ़ रहे हैं.
अधिक जानकारी के लिए हमने ओवैसी के ऑफिस से संपर्क किया है, और उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: दोनों ही वीडियो अलग-अलग समय के हैं, और साथ में जोड़कर इन्हें सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)