advertisement
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो वायरल है. फोटो में पीएम मोदी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक घड़ी के नीचे खड़े हैं, जिसमें समय 4 बजकर 20 मिनट दिख रहा है.
क्या है दावा ?: सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर पीएम पर मजाहिया लहजे में तंज कसा जा रहा है. दरअसल हिंदी भाषा में 420 शब्द का इस्तेमाल, आमतौर पर किसी को 'घोखाधड़ी करने वाला' बताने के लिए कहा जाता है.
क्या ये सच है ?: नहीं, वायरल फोटो एडिटेड है. असली तस्वीर में पीएम मोदी जिस घड़ी के नीचे खड़े हैं उसमें 1:13 बजे हैं. ये फोटो उस वक्त की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात के वक्त बनारस रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें पीएम मोदी के 14 दिसंबर 2021 के ट्वीट में यही फोटो मिली. ट्वीट से स्पष्ट हो रहा है कि ये फोटो बनारस रेलवे सटेशन की हैं.
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा है कि वो बनारस रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
14 दिसंबर 2021 की मीडिया रिपोर्ट्स कि पीएम मोदी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया था.
पीएम मोदी के अकाउंट से ट्वीट हुई फोटो को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि इसमें एडिटिंग के जरिए घड़ी में समय 1:13 की जगह 4:20 दिखाया गया है.
पड़ताल का निष्कर्ष : मतलब साफ है, बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे पीएम मोदी की 2021 की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)