ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी: पीएम मोदी और सीएम योगी देर रात बनारस की सड़कों पर घूमे

प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी के साथ रात एक बजे के बाद बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार की मध्यरात्रि तक बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और उत्तर प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में देर रात "निरीक्षण" पर चले गए. इससे पहले दिन में ही पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया था.

सोमवार की देर रात पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ दौरा करते हुए तस्वीरों को ट्वीट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि..."अगला पड़ाव...बनारस स्टेशन. हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं."

0

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ही आने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव का मुख्य चेहरा होंगे. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पीएम मोदी का सीएम योगी के साथ तस्वीरें साझा करना, योगी आदित्यनाथ को पीएम का समर्थन है इस बात का संकेत जाता है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि इस तरह से अधूरे प्रोजेक्ट्स का उद्दघाटन करना बीजेपी के वोटों में बढ़ोतरी नहीं करेगा.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की है. पीएम के अभी और भी कार्यक्रम तय हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×