Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check : औरंगजेब के बेटे की कब्र पर नहीं गए नरेंद्र मोदी, गलत दावा वायरल

Fact Check : औरंगजेब के बेटे की कब्र पर नहीं गए नरेंद्र मोदी, गलत दावा वायरल

वायरल फोटो साल 2017 की है जब Narendra Modi म्यांमार स्थित Bahadur Shah Zafar के मकबरे पर गए थे

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा है कि पीएम मोदी औरंगजेब के बेटे की कब्र पर गए&nbsp;</p></div>
i

दावा है कि पीएम मोदी औरंगजेब के बेटे की कब्र पर गए 

फोटो : Altered by Quint

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो इस वीडियो में मुगल शासक औरंगजेब के बेटे की कब्र पर सिर झुकाते दिख रहे हैं. ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब हाल में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित औरंगजेब के मकबरे को 19 मई से 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रवक्ता गजानन काले ने इस स्मारक को लेकर कुछ सवाल उठाए थे.

हालांकि, वायरल हो रहा ये वीडियो हाल का नहीं बल्कि इसे साल 2017 से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो उस वक्त का है जब पीएम मोदी म्यांमार स्थित बहादुर शाहजफर के मकबरे पर गए थे. बहादुर शाह जफर शायर और आखिरी मुगल शासक थे. गौर करने वाली बात ये है कि बहादुर शाह जफर औरंगजेब के नहीं बल्कि अकबर द्वितीय के बेटे थे.

दावा

सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है औरंगजेब के बेटे बहादुर शाह जफर की मजार

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : फेसबुक/स्क्रीनशॉट

यूजर्स ने इस वीडियो को औरंगजेब की मजार पर फूल चढ़ाते पीएम मोदी का बताकर भी शेयर किया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल वीडियो में इंग्लिश न्यूज चैनल Republic का लोगो देखा जा सकता है.

रिपब्लिक चैनल का लोगो

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Altered by The Quint

गूगल पर 'Narendra Modi paying tribute to Mughal emperor Republic World' कीवर्ड सर्च करने से हमें 7 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया यूटयूब वीडियो मिला. ये वो पूरा वीडियो है, जिसका अधूरा हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस वीडियो में लिखे डिस्क्रिप्शन का हिंदी अनुवाद है 'पीएम नरेंद्र मोदी बहादुर शाह जफर के मकबर पर पहुंचे'

The Hindu मोदी 2017 में अपने तीन दिन के म्यांमार दौरे के बीच आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर के यांगोन स्थित मकबरे पर गए थे.

पीएम मोदी साल 2017 में यांगोन स्थित बहादुर शाह जफर के मकबरे पर पहुंचे थे

फोटो : The Hindu


पीएम मोदी ने अपने इस दौरे की तस्वीर खुद भी ट्वीट की थी. इस ट्वीट में मोदी ने बताया था कि वे बहादुर शाह जफर की मजार पर पहुंचे.

म्यांमार स्थित बहादुर शाह जफर के मकबरे पर पहुंचे पीएम मोदी

सोर्स : ट्विटर/ स्क्रीनशॉट

वायरल वीडियो में दिख रहा विजुअल भी बहादुर शाह जफर का ही है, इसमें जफर अपनी मृत्युशय्या पर हैं. यही फोटो स्टॉक वेबसाइट ALAMY पर भी देखी जा सकती है.

Alamy स्टॉक और वायरल वीडियो में दिखाए गए विजुअल की तुलना

सोर्स : Altered by Quint

कौन थे बहादुर शाह जफर?

बहादुर शाह द्वितीय (Bahadur Shah II) मुगल साम्राज्य के आखिरी शासक थे. उन्हें काव्य के जरिए बहादुर शाह जफर का नाम मिला.

बहादुर शाह द्वितीय अपने पिता अकबर शाह द्वितीय के बाद साल 1837 में मुगल सिंहासन पर बैठे, उस वक्त वे 62 वर्ष के थे. जफर पहले स्वतंत्रता संग्राम के वक्त साल 1857 तक गद्दी पर रहे. 7 नवंबर 1862 को रंगून में उनका निधन हो गया और एक अज्ञात कब्र में उन्हें दफना दिया गया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT