Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Health Day: कैंसर पर हर तीसरा लेख फेक, हेल्थ पर फर्जी खबरों से बचिए

World Health Day: कैंसर पर हर तीसरा लेख फेक, हेल्थ पर फर्जी खबरों से बचिए

Coronavirus महामारी ने समझाया कि स्वास्थ्य से जुड़ी Fake News को शेयर करना गैर जागरुक होना तो है ही, जानलेवा भी है

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज है ज्यादा हानिकारक</p></div>
i

हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज है ज्यादा हानिकारक

फोटो : Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर हम आए दिन भ्रामक खबरों से दो चार होते हैं. कभी पॉलिटिक्स, कभी टेक्नोलॉजी तो कभी स्वास्थ्य से जुड़े दावे. आज वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day) पर एक नजर डालते हैं हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज की समस्या पर.

जाहिर है आपके मन में ये सवाल होगा कि फेक न्यूज तो हर मुद्दे से जुड़ी होती है, फिर सिर्फ हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज पर ही बात क्यों? क्योंकि हेल्थ से जुड़े झूठे दावे सामान्य फेक न्यूज से ज्यादा हानिकारक हैं.

हमने दुनिया भर में फेक न्यूज के प्रभाव को लेकर हो रही उन स्टडीज को खंगाला है, जो बताती हैं कि हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज कैसे जानलेवा तक साबित हो सकती है.

Pew Research Center का हालिया सर्वे बताता है कि 73% अमेरिकी यूजर्स के लिए हेल्थ से जुड़ी जानकारी का सोर्स इंटरनेट है. वहीं स्टडी में ये भी सामने आया कि भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया पर सही सूचनाओं की तुलना में ज्यादा शेयर की जाती हैं.

समझना मुश्किल नहीं है कि जब अमेरिका जैसे विकसित देशों में ये हाल है, तो भारत जैसे उन विकासशील देशों की स्थिति और कितनी खराब होगी, जहां पर्याप्त मात्रा में हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारियों के ऑनलाइन सोर्स अभी उपलब्ध नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर कैंसर के इलाज से जुड़ा हर तीसरा आर्टिकल फेक

सोशल मीडिया पर आए दिन हार्ट अटैक, कोरोना वायरस, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के घरेलू टोटकों को अगर आप सच मान लेते हैं तो जाहिर है आप इन बीमारियों का सही इलाज नहीं करेंगे.

हाल में University of Utah के वैज्ञानिकों ने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कैंसर के इलाज से जुड़े मैसेजेस का अध्यन किया. सामने आया कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध कैंसर के इलाज से जुड़े सबसे ज्यादा पढ़े जाने आर्टिकल्स में से हर तीसरा फेक है. इन आर्टिकल में कई खतरनाक भ्रामक जानकारियां पाई गईं.

डिप्रेशन का कारण बनती है हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज

फेक न्यूज के प्रभाव को समझने के लिए नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पर 14 स्टडीज का एक विश्लेषण छपा है. इन स्टडीज का विश्लेषण करने पर ये निष्कर्ष निकला कि कोरोना महामारी के दौर में फैल रही भ्रामक खबरें मानसिक तनाव, तकलीफ, डर और डिप्रेशन की वजह बन सकती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज कितनी हानिकारक है. इसका उदाहरण है हाल में हमारा किया एक फैक्ट चेक. सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा था कि पीपल के पत्ते हार्ट ब्लॉकेज को 99% तक ठीक किया जा सकता है. आयुर्वेद विशेषज्ञ भी इस दावे को सच नहीं मानते. न ही इस दावे से जुड़ी कोई साइंटिफिक स्टडी हुई है. अब जरा सोचिए कि अगर पीपल के पत्ते के भरोसे आप हार्ट ब्लॉकेज का सही इलाज न कराएं, तो क्या फेक न्यूज जानलेवा नहीं है?

कोरोना महामारी ने बताया, कितनी खतरनाक है फेक न्यूज

हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज कितनी ज्यादा हानिकारक हो सकती है. इसका बड़ा असर कोरोना महामारी में देखने को मिला. ऐसे कई दावे सामने आए, जहां कोरोना के गैर वैज्ञानिक इलाज बताए गए. फिर चाहे वो ये दावा हो कि सरसों का तेल नाक में डालने से कोरोना संक्रमण खत्म होता है. या फिर ये कि कि गोबर और गौमूत्र से कोरोना ठीक हो जाता है. क्विंट की वेबकूफ टीम ने जब पड़ताल की तो सामने आया ये सभी गलत थे. जाहिर है कोई इन्हें मानकर कोरोना को सही इलाज करेगा तो ये फेक न्यूज जानलेवा साबित होगी.

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन NIH में छपी नवंबर 2020 की स्टडी बताती है कि कोरोना महामारी के दौरान 1200 चीनी हेल्थ वर्कर्स पर एक एक्सपेरिमेंट किया गया. इनमें से 70% मानसिक तनाव का सामना कर रहे थे. हेल्थ वर्कर्स को ये तनाव कन्फ्यूजन और ऑनलाइन वायरल हो रही कॉन्सपिरेसी थ्योरीज के चलते हुआ था.

हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज सबसे ज्यादा फैलाने वाले कौन?

अमेरिका और कनाडा की चार यूनिवर्सिटीज ने ये समझने के लिए एक अध्यन किया कि आखिर हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज सबसे ज्यादा किस तरह के यूजर शेयर करते हैं? आखिर क्या सोचकर लोग ऑनलाइन हेल्थ से जुड़ी जानकारियों पर यकीन करना शुरू कर देते हैं? इस स्टडी के हाइपोथीसिस में बताया गया है कि वही लोग ज्यादातार हेल्थ से जुड़ी फेक न्यूज को एक्सेस करते हैं, जो कम पढ़े-लिखे या फिर स्वास्थ्य को लेकर कम जागरुक हैं. या फिर ऐसे लोग जिनका भरोसा हेल्थ केयर सिस्टम पर नहीं है और वो इलाज के वैकल्पिक तरीके तलाश रहे हैं.

फेक न्यूज जब जानलेवा है, तो आपका भी फर्ज बनता है कि आप लोगों तक वो सच पहुंचाने का माध्यम बनें, जिससे वो ये जानलेवा कंटेंट कंज्यूम करने से बचें.

(अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT