ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना खत्म करता है सरसों का तेल, रामदेव के दावे में कितनी सच्चाई?

बाबा रामदेव ने एक टीवी चैनल पर किया ये दावा

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगगुरू बाबा रामदेव 25 अप्रैल को 'ई-एजेंडा आज तक' के एक स्पेशल सेशन में शामिल हुए, जहां उन्होंने लोगों को लॉकडाउन के दौरान कुछ एक्सरसाइज और प्रैक्टिस करने को कहा, जिससे उन्हें फायदा होगा.

0

दावा

ई-सेशन में बात करते हुए, रामदेव ने कहा कि अगर कोई शख्स सरसों के तेल को नाक के जरिए डालता है, तो पूरे रेसपिरेटरी ट्रैक में कोरोना वायरस होगा तो वो पेट में चला जाएगा और पेट में एसिड कोरोना को खत्म कर देगा.

रामदेव ने दावा किया कि पेट में मौजूद 'नेचुरल केमिकल' वायरस को 'मार' देंगे, जैसे साबुन, हैंडवॉश या हैंड सैनेटाइजर उसे खत्म कर देते हैं. वीडियो में 6 मिनट पर रामदेव को ये कहते हुए सुना जा सकता है.

वीडियो में करीब 5 मिनट पर रामदेव ये भी दावा करते हैं कि थोड़ी देर के लिए सांस रोकना, कोरोना वायरस के सेल्फ-टेस्टिंग मॉडल के तौर पर देखा जा सकता है.

“जिन्हें हाईपरटेंशन, दिल की बीमारी, अस्थमा, क्रोनिक बीमारी वाले और जो बुजुर्ग हैं, वो अगर 30 सेकेंड्स के लिए, और जो युवा हैं वो एक मिनट के लिए सांस को रोक लेते हैं, तो इसका मतलब आपको कोरोना नहीं है, फिर चाहे लक्षण हों या नहीं.”
बाबा रामदेव

रामदेव ने ई-सेशन में इस 'टेस्ट' को लाइव कर के भी दिखाया.

इंडिया टुडे, बिजनेस टुडे, फ्री प्रेस जर्नल समेत कई न्यूज आउटलेट्स ने रामदेव के दावों पर रिपोर्ट की. एक अखबार की क्लिपिंग, जिसमें इंडिया टुडे के आर्टिकल के जैसा ही टेक्स्ट था, ट्विटर पर भी सर्कुलेट हो रहा है.

बाबा रामदेव ने एक टीवी चैनल पर किया ये दावा

क्या है सच्चाई?

हमें किसी मेडिकल जर्नल में ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट या आर्टिकल नहीं मिला, जो कोरोना वायरस के बारे में रामदेव द्वारा किए गए दावों का समर्थन करता हो.

हम इन दावों पर मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय जानने के लिए उनसे भी बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरसों के तेल से खत्म होता है COVID-19? नहीं

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ्य अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन फिजिशियन, डॉ सुरंजीत चटर्जी ने इन दावों को खारिज कर दिया.

“इस प्रभाव के लिए मुझे कोई मेडिकल एविडेंस नहीं दिखता. अमेरिका और यूके में भी, एल्कोहल से लेकर विटामिन सी लेने पर चर्चा हो रही है, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं है. अगर मैं सबूत-आधारित दवा की बात करूं, तो इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अगर आप अपनी नाक के माध्यम से सरसों का तेल डालते हैं, तो वायरस पेट में जाएगा और मर जाएगा. अभी तक ये साबित करने के लिए कोई मेडिकल सबूत नहीं है.”
क्विंट से बात करते हुए डॉ सुरंजीत चैटर्जी ने कहा

जब हमने उनसे पूछा कि क्या पेट में एसिड वायरस को मारने में सक्षम है, तो उन्होंने एक बार फिर शोध की कमी की ओर इशारा किया.

डॉ. चटर्जी ने कहा, “इसका सबूत कहां है? हमारे पास कोई शोध नहीं है. हम ऐसी बात कर सकते हैं, लेकिन कोई सबूत या शोध नहीं है. जब तक हमारे पास शोध नहीं हैं, तब तक हमें इस आधार पर बात नहीं करनी चाहिए.”

क्विंट से बात करते हुए, दिल्ली-एनसीआर में आर्टेमिस अस्पताल के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, डॉ. सुमित रे ने भी कहा कि इस दावे को सपोर्ट करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि नाक में कोई भी ड्रॉप, तेल आदि, कोरोना वायरस को पेट में डाल सकते हैं, जहां एसिड इसे मार देगा.

“नोवल कोरोना वायरस अटैच होता है और फिर नेजल कैविटी और गले में कोशिकाओं में प्रवेश करता है और फेफड़ों में रिसेप्टर्स को अटैच करने के लिए और नीचे जाता है. वायरस के अटैचमेंट और प्रोग्रेशन को रोकने में सरसों के तेल आदि जैसे फिजिकल बैरियर का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.”
डॉ सुमित रे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए रोकें सांस?

योगगुरू के सुझाए गए 'सेल्फ-टेस्टिंग' तरीके के संबंध में, डॉ चटर्जी ने कहा कि ये सच नहीं है.

क्विंट से उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस वाले लगभग 80 प्रतिशत लोगों में लक्षण नहीं हैं. जब आपके फेफड़े प्रभावित होते हैं, तो आपका सांस रोकना एक समस्या है, जो कि सबसे ज्यादा 15-20 प्रतिशत लोगों को होता है. इसलिए, 80 प्रतिशत लोगों के लिए, ये बात कि आप अपनी सांस रोक सकते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है क्योंकि अगर आपके फेफड़े प्रभावित नहीं हैं, तो आप आसानी से अपनी सांस रोक सकते हैं.”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये कोरोना वायरस के टेस्ट के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

“किसी भी गंभीर रेस्पिरेट्री बीमारी के साथ, जो फेफड़ों को प्रभावित करती है, किसी को 30 सेकंड के लिए सांस रोकने में मुश्किल होगी. ये वायरस या बैक्टीरिया से गंभीर संक्रमण के कारण हो सकता है, जिसमें COVID-19 शामिल है, या लंबे समय से COPD और अंदरूनी फेफड़े की बीमारी के कारण भी हो सकता है. अपनी सांस नहीं रोक पाने से पता नहीं चलेगा कि ये COVID की वजह से है या दूसरे कारणों से.”
डॉ सुमित रे

डॉ रे ने ये भी चेतावनी दी कि ये आइडिया अपने आप में हानिकारक नहीं थे, लेकिन अगर लोग इसके प्रति सुरक्षा की गलत भावना विकसित कर लेंगे तो ये खतरनाक हो सकते हैं.

उन्होंने कहा, “इस तरह के आइडिया से सुरक्षा की झूठी भावना पैदा होती है और लोग इन चीजों को करने के कारण जरूरी सावधानी नहीं बरतेंगे, जिसका कोई प्रमाण भी नहीं है.”

डॉ रे ने कहा, “बाबा रामदेव जो सलाह देना चाहते हैं वो दे सकते हैं, लेकिन मेडिकल साइंस के आधार पर. यही कारण है कि, मेडिकल साइंस की समझ रखने वाले एक डॉक्टर के रूप में, मैं इसकी सलाह नहीं देता.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×