Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चन्नी के CM बनने के जश्न में सिद्धू ने सिर्फ इस्लाम नहीं,सभी धर्मों के नारे लगाए

चन्नी के CM बनने के जश्न में सिद्धू ने सिर्फ इस्लाम नहीं,सभी धर्मों के नारे लगाए

नवजोत सिंह सिद्धू ने अल्लाहु अकबर के नारे लगाए, लेकिन ये आधा सच है. असल में उन्होंने अलग-अलग धर्मों के नारे भी लगाए

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा किया जा रहा है कि सिद्धू ने सिर्फ इस्लाम धर्म से जुड़े नारे लगवाए</p></div>
i

दावा किया जा रहा है कि सिद्धू ने सिर्फ इस्लाम धर्म से जुड़े नारे लगवाए

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब (Punjab) कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अल्लाहु अकबर का नारा लगाते देखा जा सकता है. ये वीडियो चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के सीएम बनने के जश्न का है. दावा किया जा रहा है कि सिद्धू ने इस दौरान सिर्फ अल्लाहु अकबर के नारे लगाए.

हालांकि, ये एक लंबे वीडियो का छोटा सा हिस्सा है. पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि 'नारा ए तकवीर अल्लाहु अकबर' के साथ जयकारा शेरावाली दा, जो बोले सो निहाल..और हर-हर महादेव के नारे भी लगे थे.

बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने 20 सितंबर को पंजाब के सीएम पद की शपथ ली थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद उन्हें पंजाब का नया सीएम नियुक्त किया गया है.

दावा

वायरल वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू नारा-ए-तकवीर अल्लाहु अकबर बोलते दिख रहे हैं, और उसे कुछ लोग दोहराते भी सुनाई देते हैं. वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है कि सिद्धू ने चरणजीत चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस वीडियो को ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर भी ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो के दाईं तरफ सबसे ऊपर PTC News का लोगो दिखा. यहां से क्लू लेकर हमने PTC News के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस वीडियो को सर्च करना शुरू किया.

हमें 20 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया एक 4 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो मिला. जिसका टाइटल पंजाबी में था, ''ਚਰਨਜੀਤ ਚੰਨੀ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਬਣਨ 'ਤੇ ਕਾਂਗਰਸ 'ਚ ਜਸ਼ਨ ਦਾ ਮਾਹੌਲ, ਵੇਖੋ Exclusive ਤਸਵੀਰਾਂ'

(अनुवाद- 'चरणजीत चन्नी की मुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति पर कांग्रेस में जश्न का माहौल, देखें खास तस्वीरें')

वायरल वीडियो इसी वीडियो का छोटा हिस्सा है.

वीडियो का जो हिस्सा वायरल हो रहा है वो 38वें सेकंड से शुरू होता है, जहां पर सिद्धू को अल्लाहु अकबर के नारे लगाते सुना जा सकता है.

हालांकि, इसके बाद वीडियो में मौजूद लोगों और सिद्धू को और भी दूसरे नारे लगाते देखा जा सकता है जैसे वीडियो के 1 मिनट 5वें सेकंड वाले हिस्से में 'बोले सो निहाल शत श्री अकाल के नारे सुने जा सकते हैं.

इसके बाद सिद्धू को 1 मिनट 21 वें सेकंड में भी 'बोले सो निहाल शत श्री अकाल' के नारे लगाते देखा जा सकता है. जिसके बाद यही नारा बार-बार दोहराया जाता सुनाई दे रहा है.

वीडियो के 2 मिनट 57 सेकंड के आसपास जयकारा शेरावाली दा और उसके तुरंत बाद और हर-हर महादेव के नारे भी सुनाई दे रहे हैं.

मतलब साफ है कि वीडियो में अलग-अलग धर्मों के नारे लगाते सिद्धू और बाकी लोगों को देखा जा सकता है, जिसका सिर्फ एक हिस्सा इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि सिद्धू ने 'अल्लाहु अकबर' के नारे लगाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT