advertisement
पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख और खलिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला ने रविवार, 30 जून को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो ऐसी पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं जो पाकिस्तान के झंडे जैसी लग रही है.
इस फोटो के साथ कैप्शन था- 'इसे भारत भेज देना चाहिए.'
चावला ने अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
सिद्धू कभी ऐसी पगड़ी पहने नजर नहीं आए जो पाकिस्तानी झंडे जैसा दिखता हो. वायरल हो रही फोटो के साथ छेड़छाड़ किया गया है.
हमने Yabndex पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो द ट्रिब्यून का एक आर्टिकल मिला.
इस आर्टिकल में वैसी ही फोटो लगाई गई है, जैसी पाकिस्तानी नेता ने शेयर की है. द ट्रिब्यून पर छपी फोटो में, सिद्धू की पगड़ी पर सितारे या चांद का चिन्ह नहीं है.
11 मई को, सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इंदौर की एक रैली से वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में भी सिद्धू वही कपड़े और पगड़ी पहने देखे जा सकते हैं.
हमने गूगल इमेज पर 'नवजोत सिद्धू इंदौर रैली' कीवर्ड्स के साथ भी सर्च किया. इससे हमें हिंदुस्तान टाइम्स का एक आर्टिकल मिला, जिसमें वैसी ही फोटो लगी है, जो वायरल हुआ है, लेकिन इस फोटो में पाकिस्तानी झंडे का चिन्ह नहीं बना है. इस फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिया गया है.
पीटीआई के मुताबिक, सिद्धू 2018 में इस्लामाबाद में हुए पाकिस्तान की पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में खास मेहमानों में से एक थे. विपक्ष ने समारोह में पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाने पर सिद्धू पर खूब निशाना भी साधा था.
सिद्धू पिछले साल नवंबर 2018 में भी विवादों में रहे थे, जब गोपाल सिंह चावला ने उनके साथ फेसबुक पर एक फोटो शेयर की थी. हालांकि, सिद्धू ने कहा था कि वो चावला को नहीं जानते.
भारत आने के बाद, उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था, 'वहां (पाकिस्तान में) मेरे साथ करीब 10,000 तस्वीरें खींची गईं, मैं नहीं जानता कि गोपाल चावला कौन हैं.'
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की गलत फोटो शेयर करने की निंदा की है.
अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नवजोत सिंह सिद्धू की मॉर्फ्ड फोटो शेयर करने की निंदा करता हूं. सभी से निवेदन है कि बिना जांचे ऐसा कुछ शेयर या फॉरवर्ड न करें.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)