Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब संसद में रविशंकर बोल रहे थे तब अमित शाह सो रहे थे? सच जानिए

जब संसद में रविशंकर बोल रहे थे तब अमित शाह सो रहे थे? सच जानिए

सोशस मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें अमित शाह सोते हुए दिखाई दे रहे हैं

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
सोशस मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें अमित शाह सोते हुए दिखाई दे रहे हैं
i
सोशस मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें अमित शाह सोते हुए दिखाई दे रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दावा

गृहमंत्री अमित शाह की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जब संसद में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोल रहे थे, तब अमित शाह सो रहे थे.

कुछ यूजर्स ने अमित शाह का मजाक बनाते हुए बीजेपी समर्थकों से सवाल किया जिन्होंने संसद में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर राहुल गांधी का मजाक बनाया था. बता दें कि गुरुवार, 20 जून को जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद को संबोधित कर रहे थे, तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को फोन इस्तेमाल करते देखा गया था.

कई यूजर्स ने अमित शाह की इस फोटो को शेयर किया.

सच या झूठ?

ये दावा एकदम झूठा है. न अमित शाह संसद में सो रहे थे और न ही ये फुटेज 17वीं लोकसभा की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

क्विंट हिंदी को पता चला कि जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो संसद के शीतकालीन सत्र से है, जो चुनावों से पहले 11 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच था.

दूसरा, राज्यसभा के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमित शाह सो नहीं रहे हैं. उनकी फोटो तब ली गई जब वो नीचे देख रहे थे. ऐसा उन्हें सोता हुआ दिखाने के लिए किया गया.

यही फोटो सत्र खत्म होने के बाद जनवरी, 2019 में भी वायरल हुई थी.

इससे साफ होता है कि इंटरनेट पर किए जा रहे दावे झूठे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2019,04:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT