advertisement
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा है कि उनकी जीत का श्रेय पीएम मोदी को न दिया जाए. दावे के साथ नीरज चोपड़ा के ट्वीट का बताया जा रहा स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है.
हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ये ट्वीट जिस ट्विटर हैंडल से किया गया, वह फेक है. नीरज चोपड़ा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखा है - ये गोल्ड मेडल मेरी और मेरे कोच की वर्षों मेहनत का नतीजा है। मोदी जी को इसका क्रेडिट देने की कोशिश ना करें
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में नीरज चोपड़ा के नाम के आगे ब्लू टिक नहीं है. वायरल स्क्रीनशॉट में यूजर नेम @i_m_nirajchopra है. जबकि नीरज चोपड़ा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का यूजर नेम @Neeraj_chopra1 है.
नीरज चोपड़ा का असली ट्विटर हैंडल चेक करने पर हमें अगस्त या उसके बाद किया गया ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिसमें उन्होंने कहा हो कि गोल्ड मेडल का क्रेडिट पीएम मोदी को नहीं मिलना चाहिए.
यहां देखा जा सकता है नीरज चोपड़ा का असली ट्वीट हैंडल और उनके नाम पर बनाया गया फेक ट्विटर हैंडल.
13 जुलाई को नीरज चोपड़ा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ऑनलाइन लाइव सेशन हुआ था (गोल्ड मेडल जीते से लगभग एक माह पहले). इस ऑनलाइन सेशन में नीरज चोपड़ा को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि चोट से उबरने में सेना और सरकार ने उनकी जितनी मदद हो सकती थी की है.
ये वीडियो 13 जुलाई को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था. 14 जुलाई को नीरज चोपड़ा ने भी इसे शेयर किया.
जिस @i_m_nirajchopra हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. असल में वो अकाउंट अब ट्विटर से भी डिलीट हो चुका है.
लेकिन, Way Back Machine के जरिए हमें उस ट्वीट का अर्काइव मिला, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. कुल मिलाकर नीरज चोपड़ा का फेक ट्वीट वायरल कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी को क्रेडिट नहीं देने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)