advertisement
नेपाल (Nepal) में काठमांडू से पोखरा जा रहे यति एयरलाइंस का एक प्लेन 15 जनवरी को क्रैश हो गया. सोशल मीडिया पर इसी क्रैश का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है, ''विमान हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के प्रति संवेदना''.
वीडियो में एक चलती कार के सामने एक प्लेन जमीन में गिरता और फिर उसमें विस्फोट होते दिख रहा है.
सच क्या है?: वायरल वीडियो साल 2013 से इंटरनेट पर मौजूद है. तब कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने इस दुर्घटना पर रिपोर्ट्स की थीं. जिनके मुताबिक, ये घटना अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस की है. जहां 747 अमेरिकी कार्गो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें The Guardian पर 1 मई 2012 को पब्लिश एक वीडियो रिपोर्ट मिली. जिसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि 'दावा किया गया है कि ये एक 747 अमेरिकी कार्गो विमान है जो अफगानिस्तान में बगराम एयरबेस से उड़ान भरते समय क्रैश हो गया.'
इस रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया था कि इस क्रैश में चालक दल के 7 अमिरिकी सदस्यों की मौत हो गई है.
हमें इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट CNN पर भी मिली, जो 1 मई 2013 को पब्लिश हुई थी.
इसके अलावा, CNN के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर भी इस घटना का वीडियो अपलोड किया गया था.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो 10 साल पुराना है. इसका नेपाल में हुए प्लेन क्रैश से कोई संबंध नहीं है.
हाल में क्या हुआ है नेपाल में?: जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के पास ही पहुंचा था कि लैंडिंग से कुछ सेकंड पहले क्रैश हो गया.
विमान में कुल 68 लोग सवार थे. जिनमें से 53 नेपाल के, 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरियाई, 1 अर्जेंटीना, 1 ऑस्ट्रेलियाई, 1 फ्रेंच और 1 आयरिश नागरिक थे. इसके साथ ही प्लेन में 4 क्रू मेंबर भी थे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)