Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check : हिंदू धर्म अपनाते न्यूजीलैंड के गृह मंत्री का नहीं है ये वीडियो

Fact Check : हिंदू धर्म अपनाते न्यूजीलैंड के गृह मंत्री का नहीं है ये वीडियो

अभिषेक आनंद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा है कि न्यूजीलैंड के गृह मंत्री ने हिंदू धर्म अपना लिया</p></div>
i

दावा है कि न्यूजीलैंड के गृह मंत्री ने हिंदू धर्म अपना लिया

फोटो : Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया पर पूजा-अर्चना करते एक शख्स का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो न्यूजीलैंड (New Zealand) के गृह मंत्री का है, जिन्होंने सनातन धर्म अपना लिया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

सच क्या है ? : ये दावा गलत है. न्यूजीलैंड सरकार में 'गृह मंत्रालय' नाम का कोई विभाग ही नहीं है. वीडियो में दिख रहे शख्स असल में अमेरिकी योगा टीचर ब्रेंट गोबले (Brent Goble.) हैं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने न्यूजीलैंड सरकार के मंत्रियों की लिस्ट देखी. हमें 'गृह मंत्रालय' नाम का कोई विभाग नहीं मिला.

आगे सर्च करने पर हमें पता चला कि सरकार में आंतरिक और सुरक्षा से जुड़े मामलों के मंत्री Brooke van Velden हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो में क्या है ? : वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें "@IBRENTGOBLE." नाम का वॉटरमार्क दिखा. इसके बाद हमने गूगल पर ये हैंडल सर्च किया, तो हमें इंस्टाग्राम पर ये अकाउंट मिला.

  • अकाउंट पर यही वीडियो 2 नवंबर 2023 को पोस्ट किया गया था.

  • वीडियो के कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा ''कल रात एलेक्स का नामकरण समारोह था. हालांकि हिंदू धर्म मेरी परवरिश का हिस्सा नहीं है, लेकिन मुझे उन अनुष्ठानों में भाग लेना पसंद है जो मेरी पत्नी और ससुराल के लिए महत्वपूर्ण हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरा बेटा जीवन भर खूबसूरती से आगे बढ़े, आवश्यक चुनौतियों का सामना करे, जुनून के साथ लड़े और खुले दिल से प्यार करे.''

  • Goble's के सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करने पर हमने पाया कि वो अमेरिका के रहने वाले हैं. पर वो वर्तमान में गोहा के अनजुना में रहते हैं. वहां वो सभी उम्र के लोगों को योग सिखाते हैं.

    Goble से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स : हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व एक्टर आशका गोराडिया और उनके पति ब्रेंट गोबले नवंबर 2023 में पहले बच्चे को जन्म देंगे.

  • हमें गोराडिया और गोबले की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर मिलीं.


निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि न्यूजीलैंड के गृह मंत्री ने सनातन धर्म अपना लिया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT