Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News18 ने जिस वीडियो को कराची का बताकर दिखाया,वो इंदौर का निकला

News18 ने जिस वीडियो को कराची का बताकर दिखाया,वो इंदौर का निकला

हमने कई स्थानीय रिपोर्टरों से भी संपर्क किया, जिन्होंने वीडियो को इंदौर का बताया.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
हमने कई स्थानीय रिपोर्टरों से भी संपर्क किया, जिन्होंने वीडियो को इंदौर का बताया
i
हमने कई स्थानीय रिपोर्टरों से भी संपर्क किया, जिन्होंने वीडियो को इंदौर का बताया
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

25 अगस्त को, हिंदी न्यूज चैनल, न्यूज18 इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के इंदौर के एक वीडियो को पाकिस्तान के कराची का बताकर ऑन-एयर किया. इस वीडियो में एक शख्स छत से बाढ़ के पानी में कूदते हुए देखा जा सकता है.

दावा

शो ‘सौ बात की एक बात’ में पाकिस्तान सरकार नाकामियों को उजागर करते हुए न्यूज18 के एंकर किशोर अजवानी एक शख्स का वीडियो दिखाते हैं जो छत से बाढ़ के पानी में छलांग लगाता है. वो दावा करते हैं कि ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का है.

नीचे दिए गए बुलेटिन के वीडियो में 18.20 मिनट पर ये देखा जा सकता है.

इस वीडियो का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वीडियो के बारे में बताते हुए एंकर कहते हैं कि जिस व्यक्ति को कूदते हुए देखा जा सकता है, उसने इमरान खान की सरकार की विफलताओं को दिखाने के लिए ऐसा किया.

ये वीडियो इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी वायरल हो गया है.

(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)
(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

कई वेरिफिकेशन के बाद, हमें मालूम चला कि न्यूज18 पर ऑन-एयर हुआ ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के इंदौर का है.

ट्वीटडेक पर एक सर्च के बाद, हमें शाहनवाज अंसारी का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वीडियो इंदौर का है और वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम भूरा भाई है.

हमने अंसारी से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो इंदौर के सदर बाजार में सिकंदराबाद कॉलोनी का है. उन्होंने हमें ये भी बताया कि वीडियो में दिख रहे शख्स ‘भूरा भाई’ ट्रेन्ड स्विमर हैं.

इसके बाद, हमें जैद पठान नाम के शख्स का 22 अगस्त को किया एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने लिखा कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम भूरा भाई है और उन्हें स्विमिंग आती है. जैद पठान ने ये भी लिखा कि वीडियो इंदौर का है.

अंसारी ने हमें 'भूरा भाई' यानी कि जफर अहमद खान का एक वीडियो दिलाने में मदद की, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो इंदौर के सदर बाजार के रहने वाले हैं.

वीडियो में वो कहते हैं, “भारी बारिश के कारण हमारे इलाके में पानी भर गया. मैं और कुछ अन्य लोग बचाव और राहत कार्य में शामिल थे और उसके पूरा होने के बाद, मैंने बस अपनी छत से पानी में गोता लगाने का फैसला किया. वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और पाकिस्तान के कराची का बताया गया.”

हमने कई स्थानीय रिपोर्टरों से भी संपर्क किया, जिन्होंने वीडियो को इंदौर का बताया. इससे साफ होता है कि ये वीडियो इंदौर का है, जिसे न्यूज18 ने अपनी रिपोर्ट में कराची का बताकर चलाया.

मध्य प्रदेश में बाढ़ से हालात काफी खराब हो गए हैं. एमपी प्रशासन और वायुसेना मिलकर लोगों को रेस्क्यू करने का काम कर रही है. अब तक करीब 7 हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2020,08:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT