Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जापान सुनामी का वायरल वीडियो चीन की बाढ़ का बताकर हो रहा है शेयर

जापान सुनामी का वायरल वीडियो चीन की बाढ़ का बताकर हो रहा है शेयर

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी
i
वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी
(फोटो: Altered By Quint)   

advertisement

पानी के तेज बहाव में कई कारों के बह जाने का एक वायरल वीडियो चीन का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा, "चीन में असामान्य रूप से तेज बारिश से केंद्रीय और दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में विनाशकारी बाढ़ आई है. एक्सपर्ट्स को डर है कि Yangtze नदी पर मौजूद Three Gorges डैम अपनी पूरी क्षमता के करीब है और फट सकता है."

हालांकि असल में ये वीडियो 2011 में जापान में आई सुनामी का है.

(फोटो: Facebook/स्क्रीनशॉट)

दावा

कई यूजर ने इस वायरल वीडियो को चीन में हाल में आई बाढ़ का बताकर शेयर किया.

जब तक ये आर्टिकल लिखा गया था, तब तक वीडियो शेयर करने वाले एक फेसबुक पेज Hingminashi Eikhoi ने इस पर 15,700 व्यूज कमा लिए थे.

(फोटो: Facebook/स्क्रीनशॉट)

एक यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया, जहां इसे 28,200 व्यूज मिले.

(फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई यूजर ने वीडियो को इस दावे के साथ भी शेयर किया,

"चीन ने वायरस भेजकर दुनिया को धोखा दिया अब ऊपर वाला उसे धोखा दे रहा है"

(फोटो: Facebook/स्क्रीनशॉट)
(फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

हमें क्या मिला?

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी.

वीडियो के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करने से हमें 'dadarprabhadevi.in' नाम का फेसबुक पेज मिला. इस पेज ने 2016 में ये वीडियो अपलोड किया था और कैप्शन दिया था, "जापान सुनामी की डरावनी बाढ़ वीडियो."

तब से वीडियो पर 12 लाख व्यूज और 3000 लाइक आ चुके हैं.

(स्क्रीनशॉट: Facebook)

YouTube पर 'Japan Tsunami' कीवर्ड सर्च करने पर हमें यूजर 'John9612' की अपलोड की हुई वीडियो मिली, जिसका टाइटल था, "2011 Japan Tsunami: Ishinomaki [stabilized with Deshaker]"

यूजर ने वीडियो के असली सोर्स को लिंक कर रखा था, जो कि 'Takuro Suzuki' नाम का एक और यूजर है. Takuro Suzuki ने 18 दिसंबर 2011 को ये वीडियो "Ishinomaki Tsunami Tsunami Japan 3.11/2011" टाइटल के साथ अपलोड किया था.

(स्क्रीनशॉट: YouTube)

बाढ़ की लोकेशन के साथ एक और कीवर्ड सर्च करने पर हमें जापान की न्यूज साइट FNN का YouTube चैनल मिला.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इसे Ishinomaki Gas Inc के Koichi Abe ने अपने ऑफिस की छत से रिकॉर्ड किया था.

हमें इसकी सही लोकेशन गूगल मैप्स पर भी मिली. वीडियो में दिख रहे तीन नीले टॉवर सैटेलाइट तस्वीरों में भी देखे जा सकते हैं.

(फोटो: ट्विटर/गूगल मैप्स/Altered By Quint)

साफ है कि जापान सुनामी की वीडियो को चीन में हाल में आई बाढ़ का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT