Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नहीं,बाबरी विध्वंस के वक्त प्रज्ञा ठाकुर चार साल की कतई नहीं थीं 

नहीं,बाबरी विध्वंस के वक्त प्रज्ञा ठाकुर चार साल की कतई नहीं थीं 

प्रज्ञा ठाकुर की उम्र को लेकर मीडिया में जो दावे किए जा रहे हैं उनका सच क्या है

क्‍व‍िंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की उम्र को लेकर सवाल 
i
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की उम्र को लेकर सवाल 
फोटो : द क्विंट 

advertisement

भोपाल से बीजेपी की कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस दावे ने खूब सुर्खियां बटोरी कि 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस में वह भी शामिल थीं. इस पर ट्विटर पर उनके दावों की पोल खोलने की कोशिश की गई . जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनका यह कह कर मजाक उड़ाया कि जब बाबरी मस्जिद तोड़ी गई थीं उस वक्त वह सिर्फ चार साल की थीं. सीनियर जर्नलिस्ट ने उनकी तुलना पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम से कर दी.

प्रज्ञा ठाकुर ने आजतक से एक इंटरव्यू में कहा, '' हमें बाबरी मस्जिद तोड़ने पर अफसोस क्यों हो?. हमें तो इस पर गर्व है. राम मंदिर में कुछ बेकार की चीजें थीं उन्हें हमने हटा दिया. इसने हमारे देश का आत्मसम्मान बढ़ाया है. हम वहां राम मंदिर जरूर बनाएंगे. ‘’

साध्वी का दावा, सच या झूठ?

साध्वी ने लोकसभा चुनाव के दौरान जो शपथपत्र दाखिल किया है, उसके मुताबिक वह 1992 में बाबरी मस्जिस विध्वंस के दौरान सिर्प चार साल की थीं. इस आधार उनका दावा झूठा साबित होता है. महाराष्ट्र एटीएस की ओर से दाखिल चार्जशीट के मुताबिक जनवरी 2009 में उनकी उम्र 38 साल थी. इसका मतलब यह हुआ कि ठाकुर का जन्म 1970 से 1971 के बीच हुई होगी. 2017 में उनके बेल ऑर्डर में 2016 में उनकी उम्र 44 साल बताई गई है.

2016 की चार्जशीट के मुताबिक प्रज्ञा की उम्र 46 साल होगी. अगर इन दोनों दस्तावेजों के आधार पर हम मानें कि उनकी पैदाइश 1970 की है तो 1992 में उनकी उम्र 22 साल थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसी स्थिति में हमने भी फैक्ट चेक किया. प्रज्ञा की बहन उपमा सिंह ने इस बात की पुष्टि कि उनका जन्म 1970 में हुआ था. साध्वी की मार्कशीट और आधार कार्ड पर उनकी जन्म तिथि 2/2/1970 है.

बाबरी विध्वंस के दौरान साध्वी के 4 साल होने की बात कहां से आई?

autobiograhy.tech and dreshare.com जैसी कुछ साइटों प्रज्ञा ठाकुर की जन्म की तारीख 2 अप्रैल 1988 बताई गई है.

हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि इन वेबसाइटों को ये तारीखें कहां से मिली हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT