advertisement
सोशल मीडिया पर मिया खलीफा के पोस्टर को केक खिलाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक एडिटेड फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि मिया खलीफा के किसान आंदोलन का समर्थन करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर को केक खिलाया.
पॉप सिंगर रिहाना, कमला हेरिस की भांजी मीना हेरिस, क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विटर पर खुलकर सामने आए हैं. इन हस्तियों के इस तरह एक साथ किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने से एक नई कॉन्ट्रोवर्सी पैदा हो गई है. इसी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो रही है.
फोटो ट्विटर और फेसबुक पर बड़ी संख्या में शेयर की जा रही है. भ्रामक सूचनाएं शेयर करते रहने वाले मेजर सुरेंद्र पुनिया ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा राहुल जी के कांग्रेसी ! फिर कहते हैं EVM हैक हो गई.
एक अन्य यूजर ने फोटो शेयर करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर भी तंज कसा
फेसबुक पर कई यूजर्स ने फोटो शेयर की
फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें गेटी इमेजेस पर जून, 2007 की एक फोटो मिली. फोटो में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का 37वां जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं.
दोनों फोटोज को मिलाने पर साफ हो रहा है कि फोटो से राहुल गांधी को चेहरे की जगह एडिटिंग के जरिए मिया खलीफा का चेहरा लगाया गया. दोनों फोटोज में कई सामानताएं हैं. वही कार्यकर्ता दोनों फोटोज में दिख रहे हैं.
गेटी इमेजेस पर फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी एएफपी के फोटोग्राफर रवींद्रन को दिया गया है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूथ कांग्रेस समर्थकोंं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित निवास के सामने राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया था.
मतलब साफ है कि एडिटेड फोटो शेयर करते हुए ये झूठा दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिया खलीफा की फोटो को केक खिलाया. इसी तरह का नैरेटिव सेट करने के लिए पॉप सिंगर रियाना की एडिटेड फोटो शेयर कर ये झूठा दावा किया जा चुका है कि वे हाथ में पाकिस्तानी झंडा लिए खड़ी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)