advertisement
सोशल मीडिया में दो फोटो इस दावे के साथ शेयर की जा रही हैं कि यूके-बेस्ड खालसा एड ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी के पीड़ितों की मदद कर रहा है.
हालांकि ये ऑर्गनाइजेशन पीड़ितों की मदद के लिए उत्तराखंड पहुंच गया है, लेकिन ये वायरल फोटो पुरानी हैं जो बिहार और जम्मू-कश्मीर की हैं.
इन फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि खालसा एड उत्तराखंड पहुंच गया है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में खालसा एड के कार्यकर्ता गहरे पानी में लोगों को सहायता सामग्री पुहंचाते हुए दिख रहे हैं.
इन फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर देखा जा सकता है.
जब हमने इन दोनों फोटो की पड़ताल की तो हमने पाया कि दोनों ही फोटो पुरानी हैं और इन्हें इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये फोटो उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी की हैं. आइए दोनों फोटो की जांच एक-एक करके करते हैं.
इस फोटो की गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अगस्त 2018 को पब्लिश न्यूज 18 का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल का शीर्षक था: ‘Kerala Floods: Khalsa Aid Volunteers Help Flood Victims.’ इसका हिंदी ट्रांसलेशन है 'केरल बाढ़: खालसा एड के स्वयंसेवकों ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद.
इस आर्टिकल में कई फोटो हैं जिनमें खालसा एड के स्वयंसेवक बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हुए दिख रहे हैं. इन फोटो में से एक ये वायरल फोटो भी है.
इसके बाद हमने सोशल मीडिया में इस ऑर्गनाइजेशन के अकाउंट सर्च किए और पाया कि यही फोटो खालसा एड इंटरनेशनल के फेसबुक पेज पर फरवरी 2015 को अपलोड की गई थी.
इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया था: 'हम खालसा एड और JKSP के स्वयंसेवकों को सलाम करते हैं. इन्होंने कश्मीर में पिछले साल आई बाढ़ में सबसे पहले राहत पहुंचाने का काम किया था.'
इस वायरल फोटो का ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसमें दिख रहे बैनर में लिखा हुआ है 'Relief 2019'.
ट्विटर में एडवांस्ड सर्च करके हमने पाया कि इस फोटो को ऑर्गनाइजेशन ने अक्टूबर 2019 में ट्वीट किया था. इस ट्वीट में इस बारे में बताया गया था कि ये फोटो बिहार बाढ़ की है.
आउटलुक की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक खालसा एड के स्वयंसेवक उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद के लिए पहुंच चुके हैं. इस बारे में ऑर्गनाइजेशन के ट्विटर हैंडल से वीडियो भी शेयर किए गया है.
मतलब साफ है कि वायरल हो रही दोनों फोटो पुरानी हैं और ये उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी की नहीं हैं. इन्हें गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)