Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओवैसी और स्मृति ईरानी की 2016 की तस्वीर को GHMC चुनाव से जोड़ा गया

ओवैसी और स्मृति ईरानी की 2016 की तस्वीर को GHMC चुनाव से जोड़ा गया

ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी
i
ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी
(फोटो: Altered By Quint)

advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. ये तस्वीर 1 दिसंबर को हुए ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) के बीच शेयर की गई.

हालांकि, हमने पाया कि तस्वीर 2016 की है और ये ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी. इस मीटिंग में दोनों नेताओं ने हिस्सा लिया था.

दावा

सोशल मीडिया पोस्ट्स में ओवैसी और ईरानी की एक साथ तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है: "ओवैसी ने स्मृति ईरानी से मुलाकात की. ओवैसी लोगों से लोकसभा चुनावों में बीजेपी को वोट करने के लिए कहते हैं. और कुछ बेवकूफों को लगता है कि ओवैसी मुसलमानों के रक्षक हैं."

(फोटो: Screenshot/Twitter)

कई सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करते हुए GHMC चुनाव से भी जोड़ा.

(फोटो: Screenshot/Twitter)
(फोटो: Screenshot/FB)
(फोटो: Screenshot/FB)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

इस तस्वीर पर जब हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें असदुद्दीन ओवैसी का एक रीट्वीट किया हुआ ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल तस्वीर इस्तेमाल हुई थी. ये ट्वीट अगस्त 2016 में किया गया था.

क्योंकि ओवैसी ने अपने ट्वीट में पावरलूम मीटिंग का जिक्र किया था, इसलिए हमने ट्विटर पर एक एडवांस्ड सर्च किया और ओवैसी के अगस्त 2016 में इस मीटिंग पर किए गए कई ट्वीट्स को देखा.

(फोटो: Screenshot/Twitter)

ट्विटर पर संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें AIMIM से जुड़े हुए सैयद सुलेमान का 2016 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में ओवैसी और ईरानी की मीटिंग के बाद की तस्वीर इस्तेमाल हुई थी और इसमें दोनों नेताओं ने वायरल तस्वीर जैसे ही कपड़े पहने हुए थे.

(फोटो: Altered By Quint)

ये साफ है कि हाल ही में हुए GHMC चुनाव के संदर्भ में एक पुरानी तस्वीर शेयर की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT