Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या ये JNU की सबसे ‘युवा’ छात्रा हैं? इस फर्जी खबर का सच जानिए

क्या ये JNU की सबसे ‘युवा’ छात्रा हैं? इस फर्जी खबर का सच जानिए

जानिए फैलाई जा रही तस्वीर का सच क्या है

हिमांशी दहिया
वेबकूफ
Published:
सीपीआई नेता एनी राजा की एक पुरानी फोटो इस  दावे के साथ शेयर की जा रही है कि वह जेएनयू की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. 
i
सीपीआई नेता एनी राजा की एक पुरानी फोटो इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि वह जेएनयू की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. 
(फोटो: altered by Quint)

advertisement

हॉस्टल में फीस बढ़ोतरी और अन्य मांगों के खिलाफ दिल्ली में जेएनयू के छात्रों का विरोध जारी है. ऐसे में फेक न्यूज की फैक्ट्रियां यूनिवर्सिटी और उसके छात्रों को लेकर फर्जी सूचना फैलाने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं.

दावा

विरोध प्रदर्शनों के बीच, एक उम्रदराज महिला की तस्वीर को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस दावे के साथ फैलाया जा रहा है, कि वह "फाइनल ईयर की छात्रा" है, जो मौजूदा वक्त में यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं. दावे के साथ तस्वीर में दिखने वाली महिला की उम्र को लेकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है. साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि उस महिला को "गिरफ्तार" किया गया है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट / ट्विटर)
(फोटो: स्क्रीनशॉट / ट्विटर)

दावा सही या गलत

द क्विंट इस बात की पुष्टि कर सकता है कि इस तस्वीर को पूरी तरह से भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. तस्वीर में दिखाई गई महिला जेएनयू की मौजूदा छात्रा नहीं है, बल्कि सीपीआई नेता और एक्टिविस्ट एनी राजा हैं.

असल में, ये तस्वीर जेएनयू की है ही नहीं. ये तस्वीर भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप के निपटारे के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के खिलाफ मई 2019 में आयोजित सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन से है. मेनस्ट्रीम मीडिया में इस मामले की प्रमुखता से रिपोर्टिंग की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट के बाहर एनी राजा को हिरासत में ले जाती पुलिस, छपी खबर का स्क्रीनशॉट  (फोटो साभार: डेक्कन क्रॉनिकल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

द क्विंट ने भी एनी राजा के संपर्क किया, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की, कि यह तस्वीर CJI यौन उत्पीड़न मामले से निपटने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान ली गई थी.

झूठे दावे के साथ शेयर की जा रही उनकी तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर, एक्टिविस्ट और नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, "यह बात अजीब है, लेकिन अच्छा भी लगता है, क्योंकि मुझे कभी भी जेएनयू जाने का मौका नहीं मिला."

सीपीआई नेता और पति डी राजा के साथ एनी राजा(फोटो: पीटीआई)

(क्या आप ऑनलाइन पोस्ट की गई किसी जानकारी के बारे में आश्वस्त नहीं हैं और इसे सत्यापित करना चाहते हैं? 9643651818 पर हमें वॉट्सऐप पर विवरण भेजें, या इसे हमें webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें और हम आपके लिए इसकी पड़ताल करेंगे.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT