Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में जलभराव की पुरानी तस्वीरें हाल की बता कर की जा रही हैं शेयर

दिल्ली में जलभराव की पुरानी तस्वीरें हाल की बता कर की जा रही हैं शेयर

जलभराव की इन पुरानी तस्वीरों को शेयर कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे जा रहे हैं.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये तस्वीरें हाल की नहीं, पुरानी हैं</p></div>
i

ये तस्वीरें हाल की नहीं, पुरानी हैं

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

मंगलवार 13 जुलाई को दिल्ली में मॉनसून की दस्तक के बाद कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. ऐसे में कई फोटो शेयर हो रही हैं जिन्हें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली में जलभराव की हालिया स्थिति है.

राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग जगहों से जलभराव की सूचना मिली थी, लेकिन वायरल हो रही फोटो पुरानी हैं. इनमें से कुछ फोटो 2018 की हैं और कुछ 2020 की.

दावा

ट्रैफिक जाम और जलभराव दिखाने वाली फोटो शेयर कर दावे में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने में लिया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई ट्विटर यूजर्स ने इन तस्वीरों को शेयर कर दावा किया है कि ये फोटो हाल की हैं. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने पाया कि सभी वायरल तस्वीरें पुरानी हैं और इनका दिल्ली की मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं हैं. आइए एक-एक करके सभी तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

फोटो 1

हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें जुलाई 2018 में पब्लिश Hindustan Times का एक आर्टिकल मिला. इसमें इसी वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.

इस फोटो के लिए HT के फोटोग्राफर संचित खन्ना को क्रेडिट दिया गया था.

ये आर्टिकल 2018 को पब्लिश हुआ था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hindustan Times)

कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो नई दिल्ली में रोहतक रोड पर आनंद पर्वत के पास ली गई थी जिसमें भारी बारिश के बाद पानी से भरी सड़क पर यातायात की धीमी चाल दिखाई दे रही है.

फोटो 2

पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो जुलाई 2020 में दिल्ली के मयूर विहार के पास NH 24 पर खींची गई थी, जिसे HT के फोटोग्राफर अजय अग्रवाल ने खींचा था. फोटो में दिख रहा है कि भारी बारिश के बाद लोग जलभराव वाली सड़क पार कर रहे हैं.

ये फोटो 2020 की है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hindustan Times)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फोटो 3

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें जुलाई 2018 का The Week पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला. इसमें वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया था और फोटो का क्रेडिट PTI को दिया गया था.

फोटो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि ये दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिंटो ब्रिज की फोटो है.

ये फोटो 2018 में खींच गई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The Week)

इसके बाद हमने 'Minto Bridge' कीवर्ड का इस्तेमाल करते हुए PTI के इमेज आर्काइव पर सर्च किया और पाया कि ये फोटो 13 जुलाई 2018 को PTI के रवि चौधरी ने खींची थी

ये फोटो PTI के आर्काइव में मिलीं

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/PTI)

इसके अलावा, हमने ये भी पाया कि सिर्फ वायरल फोटो ही पुरानी नहीं है, बल्कि इस फोटो को एडिट कर इसमें अरविंद केजरीवाल की एक होर्डिंग भी लगाई गई है जिसमें लिखा है 'आज आपके घर पानी आया क्या'

बाएं वायरल फोटो, दाएं ओरिजिनल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

फोटो 4

हमें ये वायरल फोटो जुलाई 2020 में The New Indian Express पर पब्लिश एक आर्टिकल मिली.

ये फोटो 2020 की है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The New Indian Express)

दिल्ली में जलभराव से जुड़ी हाल की रिपोर्ट

13 जुलाई को दिल्ली में मॉनसून के दस्तक देते ही, कई अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक जाम और जलभराव की रिपोर्ट आईं. इन्हें Indian Express की तस्वीरों में देखा जा सकता है.

Indian Express की तस्वीरें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Indian Express)

न्यूज एजेंसी PTI ने भी मंगलवार को दिल्ली में बारिश के दौरान प्रहलादपुर अंडरपास में हुए जलभराव से गुजरते लोगों की फोटो खींचीं थीं.

अंडरपास से गुजरते लोग

(फोटो: PTI)

मतलब साफ है कि दिल्ली में जलभराव की पुरानी तस्वीरों को हाल की बता गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT