Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कनाडा के गुरुद्वारे में सिखों के बीच मारपीट? झूठा है ये दावा

कनाडा के गुरुद्वारे में सिखों के बीच मारपीट? झूठा है ये दावा

कनाडा के पीएम ने किसानों का समर्थन किया और भारत से आग्रह भी किया था कि विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से चलने दें.

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
कैलिफोर्निया का वीडियो कनाडा का बताकर गलत दावे से हो रहा शेयर
i
कैलिफोर्निया का वीडियो कनाडा का बताकर गलत दावे से हो रहा शेयर
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सिख समुदाय के लोगों के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा ये किया जा रहा है कि ये वीडियो कनाडा के एक गुरुद्वारे का है और यहां सिखों के बीच लड़ाई हो रही है. दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया था. अब इस दावे को उनके लिए किसी कटाक्ष की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है और पोस्ट खूब शेयर किए जा रहे हैं.

हालांकि, इस वीडियो की पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये वीडियो साल 2016 का है और ये घटना कनाडा की नहीं बल्कि अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के टरलॉक शहर के गुरुद्वारे की है.

दावा

इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ''कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो भारत में खालिस्तानियों को समर्थन दे रहा है. अब कनाडा में ही गुरुद्वारों की सत्ता के लिये सिखों में आपस में संघर्ष शुरू हो गए हैं. जल्दी ही ये सारे कनाडा में दिखेगा. जो दूसरों के लिये गड्ढा खोदता है.”

ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि दिसंबर 2020 में कनाडा के पीएम ने किसानों को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने भारत से आग्रह भी किया था कि विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से चलने दें.

इस दावे को फेसबुक और ट्विटर दोनों पर शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस दावे का फेसबुक में पहले भी शेयर किया जा चुका है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने “Fight in Gurudwara” को गूगल सर्च करके देखा. हमें इस वीडियो से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. हमें India Today में प्रकाशित साल 2016 की एक रिपोर्ट मिली जिसका शीर्षक था, ''Caught on camera: Brawl inside California gurudwara'' यानी कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में विवाद हुआ कैमरे में कैद.

इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट India Today में साल 2016 में पब्लिश हुई थी(सोर्स: इंडिया टुडे/ट्विटर/altered by The Quint)

इस रिपोर्ट के मुताबिक "कैलिफोर्निया में टरलॉक गुरुद्वारे के अंदर दो गुटों के बीच विवाद तब हिंसक हो गया, जब लोगों ने एक-दूसरे पर तलवार और कृपाण भांजनी शुरू कर दीं. इस विवाद में कई लोग घायल हो गए थे.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/India Today)

इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट Sikh24, Scroll और CBS न्यूज वेबसाइट पर भी मिलीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गुरुद्वारे के अंदर दो समूह आपस में भिड़ गए हों. मतलब साफ है कि 2016 में कैलिफोर्निया के टरलॉक गुरुद्वारे का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये घटना कनाडा के गुरुद्वारे की है. ये दावा झूठा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT