advertisement
सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड का वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें तेज बहाव में बहता हुआ एक शख्स भी देखा जा सकता है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित वैष्णो देवी मंदिर का है.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो दो अलग-अलग वीडियो को मिलाकर बनाया गया है. पहला पार्ट अजमेर का है और साल 2019 का है. हालांकि, हम दूसरे वीडियो की लोकेशन का पता नहीं कर पाए.
वीडियो के साथ दावे में लिखा जा रहा है, "माँ वैष्णो देवी जम्मू में बारिश का कहर."
हमने पाया कि इस वीडियो में दो हिस्से हैं. पहला हिस्सा 18 सेकंड तक और दूसरा 19वें सेकंड से शुरू होता है.
इनमें से हर एक पर एक-एक करके नजर डालते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि ये विजुअल अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास के हैं जहां लगातार 3 घंटे बारिश के बाद ऐसे हालात हो गए हैं.
इस घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च करने पर, हमें India Today की एक रिपोर्ट मिली. ये रिपोर्ट 1 अगस्त 2019 को पब्लिश हुई थी, जिसकी हेडलाइन थी 'Man swept away as Rajasthan street turns gushing stream' (राजस्थान में गली में बहती धारा में बहा शख्स)
न्यूज एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल पर भी यही वीडियो पोस्ट किया गया था.
हमने एक स्थानीय रिपोर्टर से भी संपर्क किया. रिपोर्टर ने हमें बताया कि ये घटना अजमेर की ही है और साल 2019 की है.
यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 3 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया एक 39 सेकंड का वीडियो मिला.
क्विंट से बातचीत में, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि ये वीडियो वैष्णो देवी का नहीं है. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की सही लोकेशन की पुष्टि नहीं कर पाए हैं.
मतलब साफ है, दो अलग-अलग वीडियो को आपस में जोड़कर, माता वैष्णो देवी में बारिश का कहर बता गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)