एफ-16 फाइटर पर पाकिस्तान के झूठे दावों की खुली पोल 

दान्याल गिलानी ने दावा किया था कि F-16 की बनाने वाली कंपनी मार्टिन भारत के खिलाफ मुकदमा करेगी.लेकिन वो गलत निकले

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
फोटो: क्विंट हिंदी 
i
null
फोटो: क्विंट हिंदी 

advertisement

पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान ब्यूरोक्रेट्स दान्याल गिलानी ने शुक्रवार 1 मार्च को ट्वीट किया था कि भारतीय सेना की ओर से मारे गिराए गए F-16 फाइटर प्लेन की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन भरत के खिलाफ मुकदमा करेगी. दान्याल का कहना है कि भारत का दावा झूठा है कि उसने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था.

गिलानी ने WN का एक आर्टिकल पोस्ट करते हुए ये लिखा कि एफ -16 निर्माता लॉकहीड मार्टिन ने भारतीय झूठे दावों के खिलाफ कानूनी मुकदमा दायर करने की बात की है. यही नहीं उन्होंने भारत की ओर से एफ -16 को मार गिराने के दावों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा है कि भारत को एफ -16 से जुड़ी जानकारियां नहीं है. पास्कितानी इन्वेंट्री में सभी एफ -16 सुरक्षित हैं.
फोटो: Twitter/@shivaroor)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सही या गलत?

इधर, लॉकहीड मार्टिन ने गिलानी की तरफ से किया हुआ ये दावा सरासर गलत बताया. लॉकहीड के इस बयान के बाद गिलानी ने अपने ट्विटर हैंडिल से ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

पाकिस्तानी ब्यूरोक्रेट बाद में अपने गलत बयान से पलट गए. उन्होंने ये माना कि पाकिस्तान की तरफ से गलत बयान जारी किया गया था. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि भारत सरकार ये साबित करने में नाकाम रही कि उन्होंने पाकिस्तान के एफ -16 को ध्वस्त किया है. उन्होंने ये भी लिखा कि , "भारतीय मीडिया और पत्रकारों ने भारत सरकार की गलत जानकारी को पकड़ा है"

कौन हैं गिलानी? उन्होंने क्या कहा था?

आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के मुताबिक गिलानी 26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता डेविड हेडली के सौतेले भाई हैं. हाल में वो पाकिस्तान के सूचना मंत्री हैं. वे प्रधान मंत्री के प्रेस सचिव भी रह चुके हैं.

गिलानी हालही में तब सुर्खियों में आए थे जब पिछले साल अगस्त में वो पाक दल के साथ भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

गिलानी ने WN Observer का एक आर्टिकल पोस्ट करते हुए ये लिखा कि था कि एफ -16 निर्माता लॉकहीड मार्टिन भारत के उन झूठे दावों पर कानूनी मुकदमा करेंगे जिसमें ये कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के एफ -16 को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान भारत की ओर से इन झूठे दावों के खिलाफ कार्रवाई करने का हक रखता है. गिलानी के इस बयान को पाकिस्तानी ऑनलाइन फोरम defence.pk और siasat.pk ने लिया था.

यह भी पढ़ें: पायलट अभिनंदन का पाकिस्तानी सैनिकों के साथ डांस का वीडियो फेक है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Mar 2019,01:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT