advertisement
सोशल मीडिया पर हाथ में पासपोर्ट लिए लोगों की भीड़ की एक फोटो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहे लोग पाकिस्तान में चल रहे आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) के बीच देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं
क्या ये सच है ? : ये फोटो 21 अक्टूबर 2020 की है. इसमें दिख रहे लोग अफगानिस्तान के जलालाबाद में इकट्ठा हुए थे. ये सभी लोग पाकिस्तान जाने के लिए वीजा हासिल करने के लिए इकट्ठा हुए थे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि फोटो में अफगानी पुरुष हैं, जो पाकिस्तान के वीजा का आवेदन करने के लिए टोकन हासिल करने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस भीड़ के चलते भगदड़ मच गई थी और 15 लोगों की मौत हो गई थी.
न्यूज एजेंसी की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में लगभग 10 हजार लोग स्टेडियम में पाकिस्तानी वीजा के आवेदन के लिए टोकन हासिल करने को इकट्ठा हुए थे.
पाकिस्तानी न्यूज संस्थान Geo TV Urdu के आर्टिकल में भी जलालाबाद में हुई इस भगदड़ की जानकारी के साथ वायरल फोटो है.
हमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने मृतकों के परिवार को लेकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की थीं.
पड़ताल का निष्कर्ष : ये फोटो अक्टूबर 2020 की है और इसमें दिख रहे लोग अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तानी वीजा के लिए टोकन का इंतजार कर रहे लोग हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)