advertisement
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) का X (पूर्व में ट्विटर) पर की गई एक पोस्ट का बताया जा रहा एक स्क्रीनशॉट वायरल है.
पोस्ट के मुताबिक शहबाज शरीफ पाकिस्तान में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें वो कह रहे हैं कि वह भारतीय मुसलमान "जो भारत में प्रताड़ित महसूस करते हैं" उन्हें पाकिस्तानी नागरिकता मिलेगी.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: यह स्क्रीनशॉट असली नहीं है. शहबाज शरीफ ने सोमवार 11 मार्च को लागू हुए CAA के बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं किया.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?; हमने शहबाज शरीफ के आधिकारिक X अकाउंट की जांच की लेकिन हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली.
उनकी आखिरी पोस्ट 10 मार्च 2023 को की गई थी और वायरल स्क्रीनशॉट में तारीख 11 मार्च दिखाई गई है.
इसके बाद, हमने पोस्ट के रिकॉर्ड के लिए इंटरनेट आर्काइविंग वेबसाइट Wayback Machine चेक की. यह जानने के लिए की कहीं ऐसा तो नहीं कि पोस्ट करके बाद में डिलीट कर इस्तेमाल किया की कहीं इस पोस्ट को डिलीट तो नहीं कर दिया गया है? लेकिन यहां हमें ऐसा कोई अर्काइव नहीं मिला, जिससे साबित होता हो कि ऐसा पोस्ट पहले कभी किया भी गया था.
हमने यह पुष्टि करने के लिए सोशल ब्लेड टूल का भी इस्तेमाल किया कि क्या शहबाज शरीफ के अकाउंट से कोई पोस्ट हटा दिया गया है? लेकिन हमें ऐसा कुछ नहीं मिला.
हमें ऐसी कोई रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिसमें शहबाज शरीफ के बयान में भारतीय मुसलमानों का जिक्र हो.
निष्कर्ष: ये दावा फर्जी है कि शहबाज शरीफ ने भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी नागरिकता देने के लिए CAA की घोषणा की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)