advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को भड़काऊ भाषण देते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में एक इस्लामिक धर्मगुरु भारत में रह रहे हिंदुओ के खिलाफ कुछ विवादित बातें कहते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) का है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वीडियो भारत का नहीं, बल्कि एक पाकिस्तानी मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी है.
ये भाषण बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दिया गया है. वायरल क्लिप में बांग्लादेश के गाजीपुर की बात की गई है ना की भारत के गाजीपुर की.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? : गाजीपुर पुलिस ने इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए X पोस्ट में लिखा था कि ये वीडियो बांग्लादेश का है, भारत का नहीं.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इस वीडियो की पड़ताल शुरू की.
बांग्लादेश की वीडियो, पाकिस्तान का मौलाना: हमें हबीबुल्लाह अरमानी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो मिला, जिसमें उनके सेक्रेटरी इस वीडियो के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इस वीडियो में हबीबुल्लाह अरमानी का सक्रेटरी बताता है कि यह वायरल वीडियो बांग्लादेश के ढाका का है और मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी पाकिस्तानी हैं वह कभी कभी बांग्लादेश आते हैं. इसके साथ ही वह इसकी भी पुष्टि करते हैं कि वीडियो में बांग्लादेश के गाजीपुर की बात की जा रही है और यह वीडियो बहुत साल पहले का है.
बांग्लादेश की इस सरकारी वेबसाइट पर बताया गया है कि गाजीपुर ढाका डिवीजन के अंदर आने वाला एक जिला है.
हमने बांग्लादेशी फैक्ट चेकर तौसीफ से बात की. उन्होंने वीडियो में नजर आ रहे मौलाना हबीबुल्लाह अरमानी के सेक्रेटरी सलमान अब्दुल्लाह से बात कर यह पुष्टि की कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के ढाका का है, और मौलाना हबीबुल्लाह एक पाकिस्तानी धर्मगुरु हैं.
निष्कर्ष: पाकिस्तान के एक मौलाना की बांग्लादेश में दिए गए भड़काऊ भाषण के वीडियो को भारत का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)