Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pathaan फिल्म से जोड़कर वायरल भारी सुरक्षा बल की ये फोटो एडिटेड है

Pathaan फिल्म से जोड़कर वायरल भारी सुरक्षा बल की ये फोटो एडिटेड है

Shahrukh Khan की फिल्म पठान का पोस्टर 2018 की फोटो में एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया

अभिषेक आनंद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>पठान फिल्म रिलीज से जोड़कर वायरल है ये फोटो&nbsp;</p></div>
i

पठान फिल्म रिलीज से जोड़कर वायरल है ये फोटो 

फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान (Pathaan) से जोड़कर एक फोटो वायरल है. फोटो में फिल्म का पोस्टर और उसके सामने खड़ा भारी सुरक्षा बल देखा जा सकता है.

क्या है दावा ? : सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ''डर का माहौल है''

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

क्या ये दावा सच है? : नहीं, इस फोटो में एडिटिंग के जरिए 'पठान' का पोस्टर जोड़ा गया है. असली फोटो 2018 की है, जब कई विवादों के बीच फिल्म पद्मावत रिलीज हुई थी.

हमने ये सच कैसे पता लगाया? : फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल फोटो से मिलती हुई एक फोटो थी.

  • कैप्शन में बताया गया है कि ये फोटो पद्मावत रिलीज होने के बाद दिल्ली के डिलाइट सिनेमा के बाहर की है.

इंडियन एक्सप्रेस पर 26 जनवरी 2018 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पद्मावत की रिलीज भारी सुरक्षा के बीच हुई थी.

  • रिपोर्ट में पद्मावत फिल्म के खिलाफ कई राज्यों में हुई हिंसा के बारे में बताया गया है.

  • रिपोर्ट में दिल्ली के डिलाइट सिनेमा के बाहर तैनात सुरक्षा बल की वही तस्वीर है.

  • प्रोटेस्ट का नेतृत्व करणी सेना ने किया था, इस संगठन ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए इसपर बैन लगाने की मांग की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पठान के लिए भी तैनात है सुरक्षा बल ? : हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के गुवाहाटी में थिएटर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किया गया था.

गुवाहाटी : थिएटर के बाहर तैनात भारी सुरक्षा बल 

PTI

  • असम में 20 जनवरी को कथित तौर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिल्म का पोस्टर जलाया था. इसके बाद सुरक्षा बल की तैनाती हुई.

  • हिंसक घटना और पठान फिल्म को लेकर जब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से सवाल पूछा गया, तो वो कहते नजर आए कि वो शाहरुख खान को जानते ही नहीं.

  • हालांकि, एक दिन बाद. हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. इसमें सीएम ने बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें कॉल किया था, और हिमंता बिस्वा सरमा ने शाहरुख को आश्वासन दिया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

पड़ताल का निष्कर्ष : फोटो को एडिट कर पठान की स्क्रीनिंग से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. असल में ये फोटो 2018 की है, जब फिल्म पद्मावत रिलीज हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT