Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pathaan Film की बुराई करती महिला का बताकर वायरल वीडियो पुराना है

Pathaan Film की बुराई करती महिला का बताकर वायरल वीडियो पुराना है

दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला फिल्म 'पठान' के बारे में बात कर रही है

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>पठान फिल्म से जोड़कर वायरल है ये वीडियो</p></div>
i

पठान फिल्म से जोड़कर वायरल है ये वीडियो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. 22 सेकंड के वीडियो में महिला फिल्म की आलोचना करती दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये सब कुछ महिला ने पठान फिल्म को लेकर कहा.

किसने किया ये दावा ? : अक्सर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे करने वाले सुदर्शन न्यूज के सागर कुमार समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर किया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

पोस्ट का अर्काइव यहां और यहां देखें.

फिर, ये वीडियो कहां का है ? : ये वीडियो सितंबर 2022 या उससे पहले का है, जिसमें ब्रह्मास्त्र पार्ट वन - शिवा फिल्म को लेकर नाकारात्मक पब्लिक रिव्यू दिखाए गए थे. इस फिल्म को लेकर भी 'बॉलीवुड बॉयकॉट' ट्रेंड चलाया गया था.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर ओरिजनल वीडियो हमें यूट्यूब पर मिला.

  • हमें वीडियो के कोने में 'FILMI FEVER' का लोगो दिखा.

'फिल्मी फीवर' का लोगो

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

  • ये वीडियो एंटरटेनमेंट न्यूज चैनल फिल्मी फीवर पर 9 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि ये फिल्म Brahmāstra: Part One – Shiva का पब्लिक रिव्यू है, जो कि मुंबई के सिनेमाहॉल गेटी गैलेक्सी के बाहर लिया गया था.

  • वायरल क्लिप को वीडियो में 3:14 मिनट बाद देखा जा सकता है.

पड़ताल का निष्कर्श : सोशल मीडिया पर ब्रम्हास्त्र फिल्म का नकारात्मक रिव्यू करती महिला का एडिटेड वीडियो पठान फिल्म से जोड़कर गलत दावे से वायरल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT