Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अल-अक्सा मस्जिद में हमलों को देख रो पड़ा फोटोग्राफर? क्या है सच

अल-अक्सा मस्जिद में हमलों को देख रो पड़ा फोटोग्राफर? क्या है सच

ये फोटो साल 2019 की है, जब AFC Cup के दौरान एक फोटोग्राफर अपनी टीम को हारता देख रो पड़ा था.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये फोटो साल 2019 की है, जब फोटोग्राफर अपनी टीम को हारता देख रो पड़ा था</p></div>
i

ये फोटो साल 2019 की है, जब फोटोग्राफर अपनी टीम को हारता देख रो पड़ा था

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे हालिया विवाद से जोड़कर, तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है. तस्वीरों में एक जर्नलिस्ट भावुक होता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि जेरूसलम में अल-अक्सा मस्जिद की तस्वीरों खींचते हुए ये जर्नलिस्ट तब भावुक हुआ था जब 7 मई को इजरायल के जेरुसलम में पुलिस और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसक झड़प हुई.

हालांकि, हमने पाया कि इराकी फोटोग्राफर की तस्वीर 2019 की है. जब एएफसी एशिया कप में उसके देश की टीम हारने लगी थी.

दावा

इस कोलाज के साथ शेयर किए जा रहे दावे में लिखा जा रहा है: ''जेरूसलम में अल-अक्सा मस्जिद की तस्वीरें लेते समय रोता जर्नलिस्ट''.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई लोगों ने इस कोलाज को फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटोग्राफर की फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एएफसी एशियन कप का जनवरी 2019 में किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला.

इस पोस्ट के कैप्शन में बताया गया था कि इराकी फोटोग्राफर उस समय भावुक हो गया जब उसकी टीम कतर से 10 वें राउंड में 1-0 से हार गई.

हमें Al Jazeera के अरबी वर्टिकल का जनवरी 2019 में पब्लिश एक आर्टिकल मिला. जिसका हिंदी अनुवाद है कि वायरल फोटो में दिख रहा शख्स इराकी फुटबॉल एसोसिएशन का फोटोग्राफर मुहम्मद अल-अज्जावी है.फोटोग्राफर मुहम्मद अल-अज्जावी

फोटोग्राफर मुहम्मद अल-अज्जावी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबसाइट)

क्विंट की वेबकूफ टीम ने 2019 में भी इस वायरल फोटो की पड़ताल की थी. तब इसे इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रन आउट होने पर फोटोग्राफर रो पड़ा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अल-अक्सा मस्जिद की फोटो कब की है?

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता चला कि ये फोटो 7 मई को तब खींची गई थी जब इजरायल की फोर्स जेरूसलम में अल-अक्सा मस्जिद के अंदर घुस गई थी. फोटो का क्रेडिट Anadolu Agency के मुस्तफा अलखरूफ को दिया गया है.

फोटो के कैप्शन में लिखा है "इजरायल के सुरक्षा बलों को 7 मई 2021 को जेरूसलम की अल-अक्सा मस्जिद में घुसते हुए देखा जा सकता है, जहां इबादत के दौरान मुस्लिमों पर स्टन ग्रेनेड फेंके गए.''

ये फोटो 7 मई की है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबसाइट)

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच हुई ''साल की सबसे भयावह हिंसा'' के दौरान गाजा में इजरायली हवाई हमनों में 17 बच्चों सहित करीब 65 लोग मारे गए हैं.

इस दौरान गाजा से किए गए रॉकेट हमलों में करीब 7 इजरायल वासियों की जान गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT