advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो सिर पर मुकुट और चमकीली पोशाक पहने नजर आ रहे हैं.
सच क्या है?: ये फोटो एक डिजिटल क्रिएटर ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टूल Midjourney से बनाई गई है.
इस क्रिएटर ने कई भारतीय नेताओं की ऐसी ही तस्वीरें बनाई हैं, जिनमें उन्हें फैशन इवेंट मेट गाला के लिए तैयार दिखाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 5 अप्रैल का एक ट्वीट मिला.
ट्वीट के मुताबिक, पीएम मोदी की ये फोटो एआई की मदद से बनाई गई है.
इस फोटो पर 'Sahid लिखा एक वॉटरमार्क दिखा.
यहां से क्लू लेकर, हमने इंस्टाग्राम पर इस प्रोफाइल को सर्च किया. हमें 'sahixd' यूजरनेम वाली एक प्रोफाइल मिली.
प्रोफाइल बायो के मुताबिक, यूजर एक 'डिजिटल क्रिएटर' है. जो अक्सर ऐसी तस्वीरें पोस्ट करता है.
इस प्रोफाइल से 3 अप्रैल को की गई एक पोस्ट मिली, जिसके कैप्शन का हिंदी इस प्रकार है, ''आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने कल्पना की कि अगर राजनेता मेट गाला में शामिल होंगे तो कैसे लगेंगे."
इस पोस्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और मोदी सहित कई नेताओं की एआई की मदद से बनाई गई तस्वीरें थीं.
कैप्शन के मुताबिक, ये तस्वीरें एआई टूल Midjourney की मदद से बनाई गई हैं.
हमने फोटो क्रिएटर Sahid से भी संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने पीएम मोदी की इस फोटो को Midjourney की मदद से बनाया है.
हमें इस अकाउंट से शेयर की गईं पीएम मोदी की और भी एआई जनरेटेड फोटो मिलीं, जिन्हें आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
इसी डिजिटल क्रिएटर की बनाई एक और तस्वीर गलत दावे से वायरल हो चुकी है, जिसमें पीएम मोदी डॉक्टर की ड्रेस में देखे जा सकते हैं. इसका फैक्ट चेक आप यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: मेट गाला इवेंट में शिरकत करते पीएम मोदी की ये फोटो असली नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)