Fact Check: पीएम मोदी की ये फोटो AI की मदद से बनाई गई है

फोटो बनाने वाले क्रिएटर के फोटो कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो AI टूल Midjourney की मदद से बनाई गई है.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>AI की मदद से तैयार पीएम मोदी की तस्वीर</p></div>
i

AI की मदद से तैयार पीएम मोदी की तस्वीर

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो किसी रिसर्चर के तौर पर माइक्रोस्कोप से अपने हाथों को देखते नजर आ रहे हैं.

क्या है दावा?: फोटो शेयर कर कई यूजर्स ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए लिखा है कि अगर ऐसा विपक्षी पार्टी के किसी नेता ने किया होता तो न्यूज बन जाती, लेकिन पीएम मोदी कर रहे हैं इसलिए कोई न्यूज नहीं दिखाई जा रही.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(फोटो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर कर ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: पीएम मोदी की ये फोटो असली नहीं है.

  • फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार किया गया है.

  • इसे बनाने वाले क्रिएटर के मुताबिक, इसे बनाने के लिए AI टूल Midjourney का इस्तेमाल किया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें न्यूज वेबसाइट India.com पर 9 अप्रैल की एक फोटो स्टोरी मिली. जिसमें पीएम मोदी की कई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें वायरल हो रही तस्वीर भी थी.

  • स्टोरी के मुताबिक, पीएम मोदी की ये तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • फोटो के लिए किसी 'sahixd' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रेडिट दिया गया था.

  • इसके अलावा, वायरल फोटो में नीचे दाईं तरफ 'SAHID' लिखा लोगो भी दिख रहा है.

लोगो में SAHID लिखा देखा जा सकता है.

(फोटो: Alteerd by The Quint)

यहां से क्लू लेकर हमने Instagram पर इस प्रोफाइल को चेक किया.

  • हमें Sahid नाम का यूजर की Sahixd नाम से एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिली.

  • यहां यूजर ने अपनी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर के तौर पर की है. जो AI की मदद से तस्वीरें क्रिएट करता है.

यूजर ने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

  • प्रोफाइल पर जाकर देखने पर हमें वायरल फोटो के साथ-साथ पीएम मोदी की कई और भी तस्वीरें मिलीं. जिनमें वो अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़ी यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं.

  • फोटो कैप्शन के मुताबिक, फोटो को Midjourney की मदद से तैयार किया गया है.

इस तस्वीर को Midjourney टूल की मदद से बनाया गया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

  • अकाउंट से ऐसी कई और भी तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिन्हें नीचे आप स्वाइप करके देख सकते हैं.

क्या है? Midjourney: ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर काम करने वाला एक ऐसा टूल है, जिसकी मदद से यूजर कमांड देकर असली जैसी तस्वीरें बना सकता है.

  • इसके पहले भी ऐसी कई तस्वीरें असली बताकर शेयर की जा चुकी हैं. जिनकी हमने पड़ताल की है.

  • हमने फोटो बनाने वाले क्रिएटर से भी संपर्क किया है. जवाब आते ही इस फैक्ट चेक रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष: लैब में रिसर्चर की तरह माइक्रोस्कोप पर देखते पीएम मोदी की ये तस्वीर एआई टूल की मदद से बनाई गई है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT